ग्रेटर नोएडा में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घायल युवक को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम करण नाम का युवक चलती ट्रेन से गिर गया। चलती ट्रेन से गिरने से युवक बुरी तरीके से घायल हो गया,स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डॉयल 112 पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला है जो कि ट्रेन से दिल्ली जा रहा था और जैसे ही ट्रेन बोड़ाकी की रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी अचानक युवक ट्रेन से गिर गया और घायल हो गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024