इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर, इजरायल ने उड़ाया हिजबुल्लाह का Head Quarter, हसन नसरुल्लाह पर आया ये बड़ा अपडेट !

इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दहीह क्षेत्र में एक बड़ा हवाई हमला किया है. इजरायली सेना का कहना है कि इस हमले में लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर को तबाह कर दिया गया है. शुक्रवार को किए गए इस हमले के जो वीडियो सामने आए हैं. उनमें गिरती हुई इमारतें और धुंए का गुबार उठता नजर आ रहा है. वहीं इस हमले को लेकर ये दावा भी किया जा रहा है कि इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह भी मारा गया है. नसरल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद होने का भी दावा किया जा रहा है. हालांकि इसकी कोई ठोस पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि दहीह के बेरूत उपनगर में हमला इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद किया गया. इसमें इजरायली प्रधानमंत्रीने कसम खाई थी कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी रहेगा.

आईडीएफ प्रवक्ता ने ये जानकारी दी
आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हमला किया. जो कि दहीह उपनगर में रिहायशी इमारतों के नीचे बनाया गया था. इसे बेरूत में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर माना जाता था. इस दौरान आईडीएफ प्रवक्ता ने ये नहीं बताया कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह इस हमले में निशाने पर था या नहीं और वह घटनास्थल पर मौजूद था या वहां नहीं था. जानकारी के अनुसार विस्फोट से कुछ समय पहले ही इससे पहले हुई स्ट्राइक में मारे गए वरिष्ठ कमांडर सहित तीन हिजबुल्लाह सदस्यों के अंतिम संस्कार के लिए लोग जमा हुए थे.

भीषण विस्फोट में चार इमारतें मलबे में हुईं तब्दील
वहीं इस विस्फोट में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में घरों की खिड़कियां और घर तक हिल गए. विस्फोट स्थल की ओर एम्बुलेंसों को सायरन बजाते हुए देखा गया. वहीं इस हमले में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.

By Super Admin | September 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1