दबंगों ने दिखाया सिंघम-2 का फिल्मी सीन, पुलिस का सामने आया ये बड़ा बयान !

नोएडा में फिर एक बार हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में कारों से सायरन बजाया और इलाके में दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा है कि ये वीडियो नॉलेज पार्क का है. जिसमें कार के दरवाजे पर लटके एक छात्र के हाथ में सायरन है. जिससे पुलिस के सायरन जैसी आवाज आ रही है. छात्र इस सायरन को बजाते हुए कार से उतरता है और बड़े आराम से वहां से चला जाता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
32 सेंकेंड के वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की एसयूवी कार के बोनट पर दो छात्र बैठे हुए हैं. कार के दाहिने हाथ के आगे के दरवाजे पर एक छात्र लटका हुआ है. कार सामने से जब आ रही होती है तो कार के दरवाजे पर लटका छात्र सायरन बजा देता है. जिसके बाद जैसे ही कार रुकती है तीनों छात्र उतर जाते हैं. कार के अंदर एक ड्राइवर और एक और छात्र भी मौजूद नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1