सावन के सोमवार में 'भोले' के 7 घरों में लगाई चोरों ने सेंध, लाखों का माल लेकर उड़े चोर, सिक्योरिटी गार्ड्स पर उठे सवाल !

नोएडा में लगातार चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, पुलिस की लापरवाही के चलते फिर एक बार ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद इलाकाई लोगों में पुलिस के रवैये के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला है, क्योंकि एक ओर जहां आज सावन के सोमवार शुरू हुए तो वहीं दूसरी ओर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 घरों को निशाना बनाया है. जिसको लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है.

पेट-पूजा के बाद दिया घटना को अंजाम
चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि इन्हें पकड़े जाने का भी कोई खौफ नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 82 पॉकेट 7 सोसाइटी में चोरों ने घर में मेजबानों की तरह एंट्री ली. चोरी के घर को अपना खुद का घर समझकर पहले खाना बनाया. उसके बाद खाना खाया. जब चोरों की पेट पूजा पूरी हो गई उसके बाद घर में रखे जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

क्या सिक्योरिटी गार्ड्स की मिलीभगत से हुई वारदात?
वहीं इस वारदात के बाद जहां अपना कीमती सामान गंवाकर लोगों का बुरा हाल है. तो वहीं पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार कैसे चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो सकते हैं. क्या इसमें पुलिस और सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स की भी भागीदारी है क्योंकि बिना खौफ चोरी के घर में आराम से बैठकर खाना बनाना, खाना और फरार हो जाना. बिना किसी की मदद से तो संभव है नहीं?

By Super Admin | July 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1