नामचीन हॉस्पिटल में दबंगई करने वालों को पुलिस ने धरा, किया ऐसा माकूल इलाज !

नोएडा के जेपी अस्पताल में गार्ड और महिला से मारपीट करने वाले दबंगों पर पुलिस का डंडा चल गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 126 थाना पुलिस ने अक्षय और वैभव को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पक़ड़े गए दोनों आरोपी मरीज से मिलने जेपी हॉपिटल गए थे. जहां पर गार्ड द्वारा लिफ्ट में जाने से रोके जाने पर दोनों ने मारपीट की थी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल जेपी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के कुछ रिश्तेदार लिफ्ट से ऊपर के फ्लोर पर जा रहे थे. अटेंडेंट उस लिफ्ट से ऊपर के फ्लोर पर जा रहे थे जो कि अस्पताल स्टाफ के लिए ही इस्तेमाल की जाती है. वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने लिफ्ट में जा रहे युवकों को दूसरी लिफ्ट से जाने का अनुरोध किया. इस पर दबंगों ने सुरक्षा गार्ड को लिफ्ट से धक्का दे दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. गार्ड को बचाने के लिए जब एक महिला सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंची और बीचबचाव करने लगी. मगर हमलावर युवकों ने महिला गार्ड को भी जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. हैरानी की बात है कि दोनों दबंग युवक गार्ड से मारपीट करते रहे लेकिन उसके बचाव में कोई नहीं आया. महिला सुरक्षा गार्ड के साथ भी दोनों युवकों ने काफी बुरा बर्ताव किया.

By Super Admin | September 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1