Noida में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, इन दिग्गजों ने की शिरकत !

नोएडा के नॉलेज पार्क में आईईसी समूह द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमैंट के छात्रों के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सागर, प्रोफेसर विनय गुप्ता, प्रोफेसर नेम पाल सिंह , डीन प्रोफेसर विभूति शरण, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश, प्रोफेसर मनोज प्रभाकर, सीफओ अभिजीत कुमार, रजिस्ट्ररार प्रोफेसर विपिन कुशवाहा तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया.

छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें- पूर्व आईपीएस त्रिवेणी सिंह
वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने छात्रों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि देश में अधिकांश संख्या में साइबर कमांडो की आवश्यकता है. अतः आगामी युवा पीढ़ी को नवीनतम तकनीकों का ज्ञान होना चाहिये.

रैगिंग रोकने के प्रयासों के बारे में छात्रों को बताया
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीमन कंपनी के प्रबंधक पंकज जैन ने छात्रों को आगामी वर्षों में कठिन परिश्रम करके अपने जीवन को बुलंदियों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर पूर्व वैज्ञानिक और निदेशक जनरल मुख्य अतिथि डॉ. शशि बाला सिंह ने फार्मेसी और मैनेजमेंट के छात्रों को प्रेरित किया. वहीं प्रोफेसर नेम पाल सिंह ने छात्रों को रैगिंग रोकने के लिए संस्थान द्वारा उठाए गए प्रयासों के बारे में बताया.

संस्थान के नियमों के बारे में छात्रों को बताया
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकरी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने छात्रों को कैरियर के विकल्पों के बारे में बताया. इसके साथ ही आगामी वर्षों में कड़ी मेहनत करने की अपील भी की. ताकि वो 40 साल के अच्छे करियर के साथ अपनी जिंदगी को उज्जवल बना सकें. संस्थान के मुख्य डीन प्रोफेसर विभूति शरण ने संस्थान के विभिन्न नियमों से नवांगतुक छात्रों को अवगत कराया. इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावकों के साथ-साथ संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे .

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1