आधी रात को माशूका से मिलने पहुंचा प्रेमी, तभी पीछे से आ गए घरवाले, फिर जो हुआ उसे जानकर दंग रह जाएंगे आप !

यूपी के देवरिया में प्रेमी-प्रेमिका को चोरी-छिपे मिलना महंगा पड़ गया. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बगीचे में मिलने के लिए बुलाया था. प्रेमी भी आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. उसके बाद जो हुआ उसने दोनों के होश उड़ा दिए. प्रेमी-प्रेमिका को मिले अभी कुछ वक्त भी नहीं हुआ था कि पूरा गांव उसी जगह आ धमका जहां वे दोनों थे. गांव वालों की मानें तो उन्हें पहले ही दोनों के मिलने की भनक लग गई थी. जिसके बाद सभी लोग वहां आ धमके. इस दौरा गांव वालों ने युवक और युवती की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर डाली. साथ ही दोनों के घर वालों को इसकी जानकारी भी दी गई.

प्रेमी-प्रेमिका अक्सर चोरी-छिपे मिला करते थे
घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली एक युवती का पड़ोस के रहने वाले एक युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह चोरी-छिपे अक्सर मिला करते थे. मंगलवार की रात युवती ने अपने प्रेमी को गांव के दक्षिण तरफ स्थित बगीचे में मिलने बुलाया. तभी इस बात की भनक गांव के कुछ युवकों को लग गई. वो लड़की के पीछे लग गए और दोनों को रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई की. फिर प्रेमी को एक कमरे में बंद कर दिया.

युवक को अगले दिन तक बंधक बनाए रखा
वहीं इस पूरे वाकये की जानकारी होने पर युवक और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लड़की के घरवाले युवक से निकाह कराने की जिद करने लगे और इसके बाद ही युवक को छोड़ने की बात पर अड़ गए. लेकिन युवक के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए वहां जमकर बवाल मचा. लड़की वालों ने कहा कि हम आपके बेटे को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक कि वो हमारी बेटी से निकाह नहीं कर लेता. उन्होंने अगले दिन तक युवक को बंधक बनाए रखा. बाद में जैसे-तैसे मामले का निपटारा किया गया. इस मामले में थाना प्रभारी मृत्युजंय राय ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1