गांव की 'बिट्टी' ने फिर जीता सबका दिल, खुद बताई अपने दिल की बात, सुनकर गदगद हुआ पूरा UP- बिहार !

औरैया की रहने वाली शिवानी कुमारी ने फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल बिग बॉस के घर से लौटकर वापस अपने घर अरियारी पहुंची. इस दौरान शिवानी कुमारी ने बड़ा बयान दे दिया है. शिवानी का कहना है कि बिग बॉस के घर से जीती हुई रकम को गरीब लड़कियों और बच्चियों की शिक्षा पर खर्च करेंगी.

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बनाना शुरू किया वीडियो
शिवानी कुमारी ने किस तरह और किन कारणों से वीडियो बनाना शुरू किया इस पर शिवानी कुमारी ने बताया कि मेरी मम्मी की तीन लड़कियां थी और मम्मी चाहती थी की चौथा लड़का हो लेकिन लड़के की जगह मेरा जन्म हुआ. मेरा परिवार बहुत ही गरीब था मुझे प्यार नहीं मिला. घर में जो बच्चों को प्यार मिलता है फिर 1 साल के बाद मेरे पिताजी खत्म हो गए. परिवार की स्थिति कमजोर थी , खेत में मजदूरी करके प्राइवेट में एडमिशन करवाया जैसे अपने आप से जितनी पढ़ाई कर पाए अपने आप से पढ़ाई की. मेरे घर में कोई भी पढ़ा लिखा नहीं है. घर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वीडियो बनाना शुरू किया. मम्मी मारती थीं कि वीडियो ना बनाओ यह सब गलत काम है सब गांव वाले बेज्जती कर रहे थे लेकिन हमने हार नहीं मानी , हार जब मन जाते तो कुछ ना कर पाते.

शो में सब मुझे गंवार बुलाते थे- शिवानी
बिग बॉस के घर में हमने महसूस किया है पढ़ाई को लेकर हमें थोड़ा अंदर गिल्टी महसूस हुई और अच्छे स्कूल में पढ़े लिखे होते. तो आज हम इन सबका और अच्छे से सामना कर पाते, सब लोग हमें गांव की गंवार आदि बुलाते थे. मेरी भाषा शैली उन्हें अच्छी नहीं लगती थी. रवि किशन ने भी भाषा शैली को लेकर टिप्पणी की थी लेकिन शो से वापस आने के बाद सभी ने मुझे बहुत सराहा.

जब उन्हें नहीं मिलना तो मैं क्यों मिलूं-शिवानी
कृतिका मलिक के द्वारा दिए बयान पर बोली शिवानी जब उन्हें नहीं मिलना तो मैं क्यों मिलूं? इसके साथ ही शिवानी ने अरमान मलिक की 2 शादियों वाले प्रकरण पर कहा कि सामाजिक दृष्टि से सही नहीं है.

"बॉलीवुड या बिग बॉस 18 से ऑफर तो जरूर जाऊंगी"
जनता के द्वारा पसंद किए जाने और वोटिंग को लेकर बोली की जनता के हिसाब से तो मुझे ही विनर होना चाहिए था. वहीं इस दौरान शिवानी ने एक बड़ा बयान भी दे डाला है. उन्होंने बिग बॉस के घर से मिली जीत की रकम को लेकर कहा कि गरीब लड़कियों और बेटियों की शिक्षा पर शिवानी इस रकम को खर्चा करेंगी. साथ ही शिवानी ने कहा कि बॉलीवुड या बिग बॉस 18 से ऑफर आयेगा तो अवश्य जाऊंगी.

गरीब लड़कियों पर जीती हुई राशि खर्च करना सही- गोरेलाल
शिवानी कुमारी का साथ निभाने वाले मामा के लड़के गोरेलाल ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है शिवानी कुमारी का परफार्मेंस और उनकी प्रसिद्धि. अगर शिवानी कुमारी को बॉलीवुड से ऑफर आया. तो शिवानी अवश्य जाएंगी बॉलीवुड. बिग बॉस से जीती रकम को गरीब लड़कियों की शिक्षा पर खर्चा करने के फैसले को बताया सही ।

By Super Admin | August 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1