Ice cream खाने वाले हो जाये सावधान, कटी उंगली के बाद अब मिला कनखजूरा, यूपी के इस शहर का मामला !

भीषण गर्मी से राहत के लिए आइसक्रीम तो हर कोई खाना चाहता है। मगर यदि गले को राहत देने वाली आइसक्रीम में ही कोई कीड़ा निकल आए तो, जी हां यूपी के नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसके बाद बाहर से चीजें मंगाने से लोग तौबा कर लेंगे। दरअसल नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगाई, जब पीड़िता ने उसे खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसके अंदर ढक्कन में कनखजूरा चिपका मिला। घटना के बाद पीड़िता ने ब्लिंकिट को शिकायत दी है।

अमूल की आइसक्रीम में निकला कनखजूरा
पीड़िता दीपा ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं।

पीड़िता ने ऑनलाइन सामान मंगाने से की तौबा
ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है। दीपा कहती है कि लोग अक्सर ऑनलाइन सामान मांगते हैं। अगर बच्चे इस कीड़े वाली आइसक्रीम को खा लेते तो बीमारी हो सकती थी। इस घटना के बाद से उन्होंने कहा कि अब वो बाहर की आइसक्रीम नहीं खाएंगी। बता दें इससे पहले मुंबई में एक आइसक्रीम में कटी हुई उंगली निकली थी। जिसको लेकर जांच अभी चल रही है।

By Super Admin | June 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1