Noida: मासूम से छेड़खानी के मामले में जांच अधिकारी की कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर डीसीपी से मिलने पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिजनों ने आईओ पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। हालांकि डीसीपी ने मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जांच अधिकारी नहीं कर रहे मदद-पीड़ित परिजन
मासूम से छेड़खानी का मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चार लोग उसके घर में जबरन घुस आए और मासूम से छेड़खानी करने लगे। मासूम के शोर मचाने पर चारों आरोपी मौके से फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे पीड़ित परिवार नाराज है।
'धमकी दे रहे हैं आरोपी'
अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी उनके पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। जांच अधिकारी की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने डीसीपी से अपनी शिकायत की है। हालांकि अब आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को उम्मीद जगी है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024