ग्रेटर नोएडा में पुलिस के इकबाल को चोरों ने दिया ओपन चैलेंज, एक ही हफ्ते में लगातार 8 घरों को बनाया निशाना, मचा लखनऊ तक हड़कंप !

ग्रेटर नोएडा में चोरों ने पुलिस को ओपन चैलेंज दे रखा है। आए दिन हो रही वारदातों से जहां लोग सहम गए हैं, तो वहीं एक हफ्ते में लगातार 8 घरों में चोरी के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ताजा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा 2 के आशियाना ओरचिड सोसायटी का है। जहां चोरों ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया जैसे किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ऊपरी मंजिल और निचली मंजिल स्थित फ्लैट्स के बाहर से ताले लगा दिए, जिससे कोई बाहर न आ सके। इसके बाद उन्होंने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

कैसे दिया वारदात को अंजाम
सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा 2 के आशियाना ओरचिड सोसायटी के एक टावर के फ्लैट में उर्वशी अपने परिवार के साथ रहती हैं। उर्वशी इस समय किसी काम की वजह से अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई हैं। इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। उर्वशी एक हफ्ते के लिए बाहर गई हुई हैं और उनका कहना है कि चोरों ने रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने चौथी मंजिल और दूसरी मंजिल पर स्थित सभी फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया था। उनके फ्लैट तीसरी मंजिल पर स्थित है। चोरों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया। हर एक अलमारी और स्थान को तसल्ली से ढूंढा और कीमती सामान को लेकर फरार हो गए। उनके घर में करीब 20 लाख रुपए के गहने और अन्य कीमती सामान थे, जो सभी गायब हैं।

पुलिस के संज्ञान में ही नहीं है मामला
उर्वशी इस समय अहमदाबाद में हैं और सोसाइटी के निवासियों ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1