लाखों की धोखाधड़ी करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 2 शातिरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, बरामद हुई इतनी ढेर सारी रकम !

गौतमबुद्ध नगर की साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से स्टॉक ट्रेडिंग किये जाने के नाम पर 84,50,000 रूपयों की धोखाधडी करने वाले ठगों को धर दबोचा है. पकड़े गए ठग सुधीर कुमार पुत्र भवनाथ शुक्ला, लक्ष्य मेहरा उर्फ जानू पुत्र राजीव मेहरा को स्टेशन रोड, शनि मंदिर के पास, विजय नगर, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए है. बता दें कि ठगों के खिलाफ 21 दिसंबर 2023 को पॉलम ग्रोव अपार्टमेंट, सेक्टर-50, नोएडा में रहने वाले एक पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा दर्ज कराया था.

ऐसे देते थे ठगी की घटना को अंजाम
पकड़े गए ठगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ठगों के एक दोस्त रितिक निवासी विजय नगर ने उनको बताया था कि उसके पास पैसा कमाने की कुछ स्कीम है. जिसमें चाइना के यूजर को कुछ बैंक खाते देने होते है. वह गेमिंग व फर्जी इन्वेस्टमेन्ट के पैसों को उन खातों में प्राप्त करके एक बैंक खाते के 40,000 रूपये कमीशन देते हैं. साथ ही काम होने के बाद बैंक खाते बन्द कर दिये जाते हैं. इसी काम के लिए उपरोक्त अभियुक्तों को रितिक द्वारा उदयपुर भी बुलाया गया था. जहां अपने अन्य साथियों के साथ इस कार्य को अन्जाम दिया गया. इस काम के लिए सुधीर के बैंक एकाउन्ट का और लक्ष्य मेहरा के मोबाइल फोन के इन्टरनेट का इस्तेमाल किया गया था. इस काम के कमीशन के इनको 40-40 हजार रूपये मिलते थे.

By Super Admin | August 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1