चेन स्नैचर्स चढ़े पुलिस के हत्थे, एनकाउंटर के बाद बदमाशों को दबोचा

Greater Noida West: चेन स्नैचिंग चोरों को भारी पड़ गया। ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है। जहां चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

अजनारा सोसायटी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दो आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं। पुलिस ने जब एक मूर्ति के पास आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो वहां से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आत्मरक्षा में चलाई गोली

बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में आरोपियों के उपर गोली चलानी पड़ी। जिसमें दो आरोपी शहबाज और अमन घायल हो गये। दोनों आरोपी पूर्वी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल स्कूटी जब्त की गई है। इसके अलावा लूटी हुई दो चेन के भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया है।

By Super Admin | February 03, 2024 | 0 Comments

प्रेमिका की शादी से पहले प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम

13 फरवरि को नेहा सिंह के परिवार वालों ने उसकी शादी जय सागर नामक एख युवक के साथ तैय की थी. इस बात की जानकारी से नेहा का पूर्व प्रेमी टिकु बहुत नाराज चल रहा था.

परिवार जोर-शोर से शादी की तैयारियों में लगा था

Bulandshahr: नेहा के पिता विजयपाल सिंह और उनके परिवार के सभी लोग घर की बेटी की शादी धुम धाम से मनाने के लिए जीवन भर की मेहनत से कमाय पैस को खर्च करते हुए दिन-रात शादी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे. मां और परिवार की अन्य महिलाएं नेहा के सेहत का धयान रखते हुए सभी रिती-रिवाजों को पूरा करते हुए नेहा की शादी होने का इंतजार कर रहीं थी.

सोमवार सुबह की घटना

टिकु ने नेहा से कॉनटैक्ट स्थापित कर उससे एक आखरी बार मिलने की गुज़ारिश की, अपने पिरवार वालों के भले के बारे में सोचकर नेहा ने टिकु को पहले ही अपने फैसले के बारे में बता दिया था मगर मामले को बढ़ने से रोकने के लिए टिकु से मिलकर उसको समझाने के इरादे से नेहा ने उससे मिलने की हामी भर दी.
टिकु जब नेहा से मिलकर उसको शादी के खिलाफ बढ़काने के हत्कंड़े आज़माने लगा. अपनी बातों का कोई असर ना होता हुआ देखकर टिकु ने अंततह नेहा को गोली मार दी और फिर बाद में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

मौके पर पहुंची पुलिस

घर में गोलियों की आवाज सुन कर सब हैरान रह गए और जब परिवार वालों ने अपनी बेटी को जमीन पर गोली खाकर पड़ा पाया तो सबके होश उड गए. आस-पास के रहने वाले पोड़ोसी भी घर के बाहर जमा हो गए और आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. मौके पर बुलंदशहर की स्याना कोतवाली के पुलिस अधिकारी घटना की समिक्षा करने और लोगों के हालातों का जाएज़ा लेने पहुंच तो उनहे इस प्रसंग का पता चला.
घटना की जानकारी साझा करते हुए एस पी सीटी - शंकर प्रसाद, बुलंदशहर ने बताया कि दोनों मृत्कों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है और प्राथमिक जानकारी जुटाने के बाद आगे की तफतीश में लगी हुई है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1