स्वामी की 'बेटी' को चुनौती देंगे शिवपाल, अखिलेश ने उतारे मैदान में 'योद्धा', भाई का काटा पत्ता

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. हाल ही में दो लिस्ट जारी करने के बाद अब सपा ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें शिवपाल यादव समेत कई दिग्गजों को पार्टी ने मैदान में उतारा है. ये सपा की तीसरी लिस्ट है जिसमें 5 नामों का ऐलान किया गया है. बता दें अब तक सपा की ओर से 32 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है.

बदायूं सीट पर शिवपाल यादव को मिला टिकट


लिस्ट के मुताबिक सपा की तीसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जहां बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है, और शिवपाल यादव को टिकट दिया है जबकि पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया था। वहीं कैराना से इकरा हसन, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्टें जारी की हैं। जिसमें 80 लोकसभा सीटों में 32 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए गए हैं।

स्वामी की बेटी और शिवपाल के बीच टक्कर


आपको बता दें अभी बदायूं की सीट से पूर्व सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी से सांसद है. इस सीट पर संघमित्रा ने धर्मेंद्र यादव को हराकर कब्जा किया था. लेकिन अब शिवपाल यादव ने संघमित्रा का सीधा मुकाबला होगा.

कांग्रेस को सपा की ओर से 17 सीटों का प्रस्ताव


वहीं बात करें सपा की तीसरी लिस्ट की। तो ये लिस्ट तब सामने आई है, जब पार्टी की तरफ से कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया गया है। मसलन, अखिलेश यादव कथित रूप से इससे ज्यादा सीट कांग्रेस को देने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने पहले सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 80 में 11 सीटों की पेशकश की थी। हालांकि कांग्रेस लगातार कह रही है कि इस मुद्दे पर वे सपा के साथ बातचीत में हैं।

सपा और कांग्रेस के रिश्तों में खटास !


अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जो लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों का एक समूह भी है। अखिलेश यादव का कांग्रेस के साथ मतभेद चल रहा है। इस बीच कथित रूप से बात यहां तक बिगड़ गई कि उन्होंने बिना विचार किए ही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस नेताओं ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन की लिस्ट भी आएगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी यूपी में हैं, लेकिन गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात नहीं की है।

सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट


पार्टी की पहली लिस्ट 30 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें डिंपल यादव को मैनपुरी, शफीकुर रहमान बर्क को संभल और रविदास महरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था। वहीं दूसरी लिस्ट 19 फरवरी को जारी की गई। जिसमें मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर सीट, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक और हरदोई सीट से उषा वर्मा को टिकट दिया गया।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1