राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा, सुलतानपुर के मोची चैतराम को भेंट की सिलाई मशीन

Sultanlur: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 24 घंटे के अंदर मोची से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। राहुल गांधी के निर्देश पर मोची रामचैत को आटोमेटिक सिलाई मशीन उनकी टीम ने पहुंचा दी है। एक दिन पहले 26 जुलाई को ही राहुल गांधी कूरेभार थानाक्षेत्र के ढेसरुआ गांव निवासी रामचेत की गुमटी पर रुके थे और हालचाल पूछा था।

वहीं, मशीन पाकर मोची रामचैत ने खुशी जाहिर करते हुए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही राहुल गांधी को अपने हाथों से बनाकर रामचैत ने राहुल गांधी को दो जोड़ी जूता दिया। हालांकि जूते के एवज में राहुल गांधी की टीम ने दिया रामचैत को 3 हजार रुपए दिए हैं।

26 जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होकर वापस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ जाते समय मोची रामचैत की गुमटी पर पहुंच गए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेे मोची से जूते-चप्पल बनाने का तरीका पूछकर खुद राहुल ने भी सिली थी टूटी चप्पल और जूूता चिपकाया था। राहुल गांधी ने मोची रामचैत की कमाई के बारे में जानकर हर मदद का आश्वासन दिया था।आश्वसन के बाद 24 घंटे के भीतर आज मोची रामचैत के पास पहुँचाई गयी सिलाई मशीन। सोशल मीडिया पर मशीन का वीडियो हुआ वायरल।

By Super Admin | July 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1