GREATER NOIDA: पाकिस्तान से भारत आई अब तिरंगे के रंग में रंग चुकी हैं। ये हम नहीं बल्कि सीमा खुद इसे कह रही हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ना सिर्फ झंडा फहराया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
pakistan से आईं सीमा ने फहाराया तिरंगा, भारत माता की जय के लगाए नारे pic.twitter.com/k6l72R1OLo
— Now Noida (@NowNoida) August 14, 2023
Noida: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर देशभक्ति की रंग में नजर आई. सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया इसके साथ ही देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी.
जय श्री राम के लगाए नारे
सीमा हैदर मीडिया के सामने आने से फिलहाल पूरे दिन बचती नजर आई. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. जिसमें सीमा हैदर ने जय श्री राम बोल कर अपनी बात की शुरुआत की.
देशवासियों को दी बधाई
जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने परिवार सहित रबूपुरा ससुराल में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके साथ ही 15 अगस्त पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आई.
हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा
वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण को सुनने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए वह लालकिले पर नहीं जा सकी. इसके साथ ही भारत की राष्ट्रपति और अपने वकील से न्याय मांगने की गुहार लगाई. लगभग 1 मिनट 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए. आखिरी में हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है,जिंदाबाद रहेगा का नारा बोलकर अपनी बात को खत्म किया.
Greater Noida: एक तरफ जहाँ पाकिस्तान से आई सोईमा हैदर सुर्खियों में हैं। वहीं सीमा के पति सचिन मीणा को लेकर टिप्पणी करने वाली पड़ोसी मिथलेश भाटी इस समय चर्चा मे है।
सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मितलेश भाटी के समर्थन में अब वकील और हिन्दू संगठन सामने आये हैं । इसके साथ ग्रामीण और किसान संगठन ने भी मिथलेश का समर्थन कर रहे हैं।
सीमा हैदर के वकील जहाँ मिथलेश पर कानूनी कर्रवाई करते हुए नोटिस भेजने की बात कर रहे हैं। वहीं मिथलेश ने अभी तक कोई नोटिस नहीं मिलने की कही है।
अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस
वकीलों ने कहा, अगर कोई नोटिस आता है तो मितलेश भाटी के साथ मिलकर फ्री में उनका केस लगेंगे।किसान संगठन ने भी मितलेश भाटी के साथ है और जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होंगी लड़ेंगे।
सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग
ग्रामीणों और मिथलेश ने झींगुर और लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई है।साथ ही हिन्दू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजनें की माँग रहा है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि सीमा आपसी भाई चारा बिगाड़ना चाहती है।
पुलिस को दी शिकायत
वही गीता भाटी और मितलेश भाटी अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है। वकील AP सिंहने कहा कि दो जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहते है।मितलेश भाटी को भी मिल रही धमकियां को लेकर पुलिस में भी शिकायत की जा चुकी है।वकीलों के साथ प्रेस वार्ता कर मिथलेश भाटी ने लड़ाई लड़ने की बात कही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022