SEEMA HAIDAR: जासूसी के आरोप से लेकर बड़े पर्दे के एजेंट तक का सफर

GREATER NOIDA: रियल लाइफ के ड्रामे से शुरू हुआ सफर अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारत की सीमा सचिन बन चुकी हैं। पिछले दो महीने से सीमा छोटी स्क्रीन पर छाईं हैं। जिस तरह से सीमा ने भारत की सीमा में एंट्री लिया, उसने एजेंसियों के कान खड़े कर दिये। लगातार सीमा पर पाकिस्तान के जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि एटीएस ने अपनी जांच के बाद सीमा को क्लीन चिट दे दिया है, यानि जासूस वाले एंगल को पूरी तरह से खारिज कर दिया। हालांकि अभी भी सीमा पर मीडिया ट्रायल जारी है। सीमा ने जिस तरह से अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुईं, उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सीमा को लेकर ताजा खबर ये है कि सीमा अब बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही हैं।

बड़े पर्दे पर सीमा की एंट्री

जाना माना फिल्म प्रोडक्शन हाउस जॉनी फायरफॉक्स की टीम सीमा से मिलने उनके घर ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचीं। जहां पर फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया।

एजेंट का रोल निभाएंगी सीमा

ये फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू पर बन रही है। इस फिल्म में सीमा एजेंट का रोल निभाएंगी। सीमा को इस फिल्म में कास्ट करने से पहले उनका ऑडिशन लिया गया। डायरेक्टर जयंत सिन्हा ने बताया कि सीमा अच्छी एक्टिंग कर लेती हैं। फिल्म से पहले उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उनकी एक्टिंग में और भी निखार आ सके।

सीमा का ऐसे हुआ स्वागत

फिल्म प्रोडक्शन हाउस की टीम ने सीमा का स्वागत किया। इस दौरान फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर सीमा को भगवा रंग का शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं सीमा भी भारतीय शिष्टाचार में दिखीं, उन्होंने अमित जानी का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

By Super Admin | August 03, 2023 | 0 Comments

तिरंगे के रंग में रंगी पाकिस्तान से आईं सीमा, भारत माता के जयकार के लगाए नारे

GREATER NOIDA: पाकिस्तान से भारत आई अब तिरंगे के रंग में रंग चुकी हैं। ये हम नहीं बल्कि सीमा खुद इसे कह रही हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ना सिर्फ झंडा फहराया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

By Super Admin | August 14, 2023 | 0 Comments

सीमा हैदर ने पति के साथ फहराया तिरंगा , वीडियो जारी कर कही यह बात

Noida: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर देशभक्ति की रंग में नजर आई. सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया इसके साथ ही देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी.

जय श्री राम के लगाए नारे

सीमा हैदर मीडिया के सामने आने से फिलहाल पूरे दिन बचती नजर आई. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. जिसमें सीमा हैदर ने जय श्री राम बोल कर अपनी बात की शुरुआत की.

देशवासियों को दी बधाई

जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने परिवार सहित रबूपुरा ससुराल में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके साथ ही 15 अगस्त पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आई.

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा

वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण को सुनने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए वह लालकिले पर नहीं जा सकी. इसके साथ ही भारत की राष्ट्रपति और अपने वकील से न्याय मांगने की गुहार लगाई. लगभग 1 मिनट 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए. आखिरी में हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है,जिंदाबाद रहेगा का नारा बोलकर अपनी बात को खत्म किया.

By Super Admin | August 16, 2023 | 0 Comments

सचिन को लप्पू, झींगुर कहने वाली मिथलेश के समर्थन में आये वकील, बोले-फ्री में लड़ेंगे केस

Greater Noida: एक तरफ जहाँ पाकिस्तान से आई सोईमा हैदर सुर्खियों में हैं। वहीं सीमा के पति सचिन मीणा को लेकर टिप्पणी करने वाली पड़ोसी मिथलेश भाटी इस समय चर्चा मे है।

सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मितलेश भाटी के समर्थन में अब वकील और हिन्दू संगठन सामने आये हैं । इसके साथ ग्रामीण और किसान संगठन ने भी मिथलेश का समर्थन कर रहे हैं।

सीमा हैदर के वकील जहाँ मिथलेश पर कानूनी कर्रवाई करते हुए नोटिस भेजने की बात कर रहे हैं। वहीं मिथलेश ने अभी तक कोई नोटिस नहीं मिलने की कही है।

अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस

वकीलों ने कहा, अगर कोई नोटिस आता है तो मितलेश भाटी के साथ मिलकर फ्री में उनका केस लगेंगे।किसान संगठन ने भी मितलेश भाटी के साथ है और जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होंगी लड़ेंगे।

सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग

ग्रामीणों और मिथलेश ने झींगुर और लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई है।साथ ही हिन्दू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजनें की माँग रहा है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि सीमा आपसी भाई चारा बिगाड़ना चाहती है।

पुलिस को दी शिकायत

वही गीता भाटी और मितलेश भाटी अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है। वकील AP सिंहने कहा कि दो जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहते है।मितलेश भाटी को भी मिल रही धमकियां को लेकर पुलिस में भी शिकायत की जा चुकी है।वकीलों के साथ प्रेस वार्ता कर मिथलेश भाटी ने लड़ाई लड़ने की बात कही है।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

सीमा हैदर के बाद बांग्लादेश से महिला बेटे के साथ पति की तलाश में नोएडा पहुंची, पुलिस जांच में जुटी

Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तरह एक और मामला सामने आया है. अब बांग्लादेशी महिला एक साल के बच्चे के साथ पति की तलाश में नोएडा आई है. बांग्लादेश से आई महिला सोनिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने 3 साल पहले उससे निकाह किया था. कुछ दिन साथ रहने के बाद वह भारत चला आया. महिला का आरोप है कि इसके बाद सौरभ वापस नहीं लौटा. महिला ने नोएडा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


सोनिया अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पति की तलाश में भारत आने की बात कह रही है. पुलिस की गाड़ी में बैठी बांग्लादेशी महिला के आसपास महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं. वहीं, महिला ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत भी दी है. जिसकी जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं.


3 साल पहले निकाह करने का लगाया आरोप


शिकायत में बांग्लादेशी महिला ने बताया कि सौरभकांत तिवारी नामक एक व्यक्ति ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था. सौरभकांत उसे छोड़कर भारत वापस आ गया. निकाह के बाद उसका और सौरभ का एक बेटा भी हुआ है. सोनिया अख्तर का आरोप है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसने इस बात को उससे छिपाया था. उसने बताया कि सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका में एक कंपनी में नौकरी करता था. महिला ने पुलिस को अपना और बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं.

एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं जांच


गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट के मीडिया सेल का कहना है कि सौरभकांत तिवारी ने महिला के साथ शादी बांग्लादेश में की है. घटना स्थल बांग्लादेश का है. हालांकि इस प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा को दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सौरभ कहां का रहने वाला है, इसकी भी पूरी जानकारी महिला को नहीं है. जांच के दौरान सभी जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है.

By Super Admin | August 22, 2023 | 0 Comments

बांग्लादेश से बच्चे के साथ आई सानिया का आरोप, मुस्लिम बनकर 2 साल तक रहा था सौरभ

Noida : पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर के बाद बांग्लादेश से अपने 1 साल के बच्चे के साथ अपने पति के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची सानिया अख्तर ने अपने पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सानिया अख्तर के मुताबिक, सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में मुस्लिम धर्म अपनाया था और सानिया अख्तर से निकाह करके 2 साल तक उसके साथ अपनी कंपनी के प्राइवेट क्वार्टर में रहा करता था।

बहना बनाकर सौरभ आया भारत

सानिया अख्तर ने अपने पति सौरभ कांत तिवारी के ऊपर गंभीर आरोपों अभी लगाया है। सानिया का कहना है कि बेटा पैदा होने के बाद वह बांग्लादेश से हिंदुस्तान बहाना बनाकर आ गया। काफी दिन तक इंतजार किया लेकिन वह बांग्लादेश वापस नहीं आया। ऐसे में सानिया अब पति की तलाश में ग्रेटर नोएडा में स्थित समिति में पहुंची। जहां पर सौरभ तिवारी अपने बीवी और बच्चे के साथ रह रहा था, वहां से उसको भगा दिया गया। अख्तर का कहना है कि सौरव ने खुद की शादी की बात छुपाई थी और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसके साथ निकाह किया था।

पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुँची सानिया अख्तर

नोएडा के सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में सानिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे के साथ पहुंची थी।इस दौरान बातचीत में बताया, वह अपने 1 साल के बच्चे की जिंदगी की दुहाई मांग रही है। सानिया अख्तर का कहना है कि वह सौरभ कांत तिवारी के साथ ही रहेगी। वह इस बच्चे को लेकर कहां जाए, इसकी क्या गलती है । सानिया ने अपने शादी के बाद के सभी फोटो भी दिखाएं, जिसमें सौरभ कांत तिवारी और सानिया एक साथ मौजूद है।

एक साल के बच्चे का क्या कसूर है

सानिया अख्तर का कहना है कि बांग्लादेश के ढाका में सौरभ कांत तिवारी जिस कंपनी में काम करते थे, उस कंपनी में वह बिजनेस के सिलसिले से गई थी। जहां पर सौरभ से उनकी मुलाकात हुई।सौरभ ने ही उनका सबसे पहले प्रपोज किया था। शादी के बाद सौरभ ने कंपनी की तरफ से मिले फ्लैट में ही उसको रखा था।

सौरभ ने सानिया पर लगाए आरोप

वहीं सौरभ कांत तिवारी ने सानिया अख्तर पर आरोप लगाते हुए मीडिया में बयान दिया था कि उसको हनी ट्रैप में फसाया गया है। उसको जबरदस्ती वहां पर रखा गया था । सानिया अख्तर का कहना है उनके सभी बयानों को कल मैंने सुना था, अगर उनको बांग्लादेश की जनता ने जबरदस्ती रखा था तो वह 2 साल तक क्यों रहे, हिंदुस्तान वापस क्यों नहीं आए। इस तरीके के उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है ।बच्चा पैदा होने के बाद वह बिना बताए हिंदुस्तान आ गए और अब मुझे और मेरे 1 साल के बच्चे को रखने के लिए मना कर रहे हैं।

By Super Admin | August 24, 2023 | 0 Comments

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, मनाया जश्न


Noida: चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग को लेकर जहां पूरे देश में दुआओं और प्रार्थना का दौर जारी था। वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा और अपने घर में बने मंदिर में पूजा अर्चना की। बुधवार शाम 6:04 पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद सीमा हैदर ने परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाया।

इसके बाद एक वीडियो जारी किया। वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि जय श्री राम आज उनका हिंदू देवी देवताओं पर और विश्वास बढ़ गया है । उन्होंने कहा, पीएम मोदी का सपना पूरा हुआ और देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई । सीमा ने कहा कि वह अपना व्रत खोलेंगी और भगवान को धन्यवाद कहूंगी।

बता दे की सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से अपने प्रेमी सचिन के पास चार बच्चों के साथ पहुंची हैं। नोएडा में सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर में रह रही हैं। इसके साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान ना भेजने की लगातार मांग कर रही हैं । फिलहाल सीमा को लेकर देश के एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | August 24, 2023 | 0 Comments

सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बना रही फिल्म कराची टू नोएडा का टाइटल रिजेक्ट, जानिए क्यों ऐसा हुआ

Noida: सीमा हैदर और सचिन मीणा की पबजी लव स्टोरी पर फिल्म बनाने वाले अमित जॉनी को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के टाइटल कराची टू नोएडा को निरस्त कर दिया गया है।

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोशियेशन ने कराची टू नोएडा फिल्म टाइटल को निरस्त कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर जॉनी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता अमित जानी फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कराची टू नोएडा टाइटल का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन कराया था । अमित जानी ने इस फिल्म में सीमा हैदर को भी काम करने का ऑफर दिया था पहले तो सीमा हैदर ने ऑफर स्वीकार कर लिया था लेकिन जांच एजेंसियों से क्लीनचिट न मिलने के कारण बाद में मना कर दिया था। अमित जानी ने फिल्म का पोस्टर जारी कर शूटिंग भी शुरू कर दी थी। उन्होंने फिल्म का एक गाना भी शूट किया था जो सोशल मीडिया पर बाहर आया था।

मनसे का डर दिखा कर निरस्त किया टाइटल

फिल्म का टाइटल निरस्त करने के बाद अमित जानी ने आरोप लगाया है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल ने फोन करके मुंबई आने के लिए मना किया है। इसके साथ कहा कि आप मुंबई आएंगे तो मनसे उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करेगी।

चांदनी चौक टू चाइना बन सकती है तो कराची टू नोएडा क्यों नहीं

अमित जानी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को फिल्म टाइटल रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस ली गई थी उसके बाद टालते रहे। अब मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस से बड़ी फिल्म हाथ से ना निकल जाए इसलिए उनके टाइटल को मनसे का डर दिखाकर निरस्त कर दिया है। अमित जानी ने मेल लिखकर पूछा है कि जब चांदनी चौक टू चीन बन सकती है तो कराची तो नोएडा फिल्म क्यों नहीं बन सकती।

By Super Admin | August 25, 2023 | 0 Comments

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर सीमा हैदर का नया ऐलान, अब हर साल 23 अगस्त को रखेंगी व्रत

Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीमा हैदर ने अपनाया सनातन धर्म, गुरु बोले-अब पाकिस्तान कुछ बिगड़ नहीं सकता

Greater noida: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर नोएडा आयु सीमा हैदर अब सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सचिन के घर पर हवन और पूजन का आयोजन किया गया था। जिसमें वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी गई। इसके बाद धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई।

सचिन मीणा के घर हुआ हवन पूजन


दरअसल पबजी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के रघु पुरा में रहने वाले सचिन मीना से प्यार हो गया था। इसके बाद सीमा हैदर अवैध रूप से नेपाल होते हुए सचिन मीणा के ग्रेटर नोएडा पहुंचकर सचिन के घर रहने लगी। तब से लेकर सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है कभी जांच एजेंसी को लेकर तो कभी वीडियो संदेश को लेकर चर्चा में है। इसी कड़ी में गुरुवार को जब पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही थी तब सचिन के घर पर भी हवन पूजन का आयोजन किया गया था।

श्री रोहित गोपाल ने दिलाई दीक्षा

इस दौरान धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ के सभासद श्री श्री रोहित गोपाल महाराज ने सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी। धर्म की दीक्षा लेने के बाद सीमा और उनके वकील एपी सिंह ने जय भारत मां और भारत माता के नारे लगाए। सीमा हैदर के घर इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हवन पूजा करने के बाद श्री श्री हरि गोपाल जी ने कहा कि सीमा सनातनी हो गई है, पाकिस्तानी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

अभी भी एजेंसिया कर रहीं जांच

बता दे की सीमा हैदर ने रक्षाबंधन कभी त्यौहार धूमधाम से मनाया था और वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी। इसके पहले चंद्रयान 3 की लैंडिंग के दिन सीमा ने व्रत रखा था और पूजा अर्चना की थी। चंद्रयान-3 सफल लैंडिंग के बाद सीमा ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह अब हर साल 23 अगस्त को व्रत रखेंगी।
वहीं भारत में अवैध रूप से चार बच्चों के साथ आने पर एजेंसियां जांच कर रही है।

By Super Admin | September 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1