नोएडा: चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर शिकंजा अब फिर से कसता दिख रहा है। करीब 8 घंटे के पूछताछ के बाद ATS की टीम सीमा हैदर को लेकर सेक्टर-94 के लिए रवाना हो गई। ATS ने सीमा हैदर उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल से पूछताछ शुरू कर दी है।
सीमा हैदर और सचिन से ATS की पूछताछ @noidapolice pic.twitter.com/jMXefzdzYa
— Now Noida (@NowNoida) July 18, 2023
हाई कमीशन को भेजे गए दस्तावेज
एटीएस की टीम ने दोपहर करीब दो बजे से रात 10 बजे तक सीमा हैदर से पूछताछ की। करीब 8 घंटे चली पूछताछ के बाद तीनों को सेक्टर-94 ले जाया गया। जहां पर सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई। सीमा के मोबाइल और दस्तावेज हाई कमीशन को भेजे गये हैं।
रिश्तेदारों से भी हो सकती है पूछताछ
आपको बता दें कि हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में सचिन मीणा का भाई अपनी भाभी सीमा हैदर के बारे में बता रहा था। यह वीडियो खूब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के करीबियों को जांच एजेंसी पूछताछ के लिए बुला सकती है। बताया जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों और आईएसआई कनेक्शन के शक में दोबारा से सीमा हैदर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पाकिस्तानी pakistan महिला सीमा हैदर Seema haidar से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई। दूसरे दिन यानि मंगलवार को सीमा हैदर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली। इसके पहले सोमवार को भी सीमा से यूपी ATS ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में पूछताछ
दूसरे दिन सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी पूछताछ हुई। इस दौरान सीमा और सचिन से बारी-बारी यूपी ATS ने पूछताछ की। इस दौरान सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला गया।
सीमा कर रही गुमराह
पूछताछ में सीमा फंसती नजर आ रही हैं। यूपी ATS के कई सवालों में सीमा फंस गईं और उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए। सीमा से पाकिस्तान में बीताए उसके दिन के बारे में पूछे गये। इस दौरान सीमा अपने बयानों को तोड़ती-मड़ोरती भी रही। जिससे सीमा पर ATS का शक और गहर गया।
भारत से कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ
सीमा से उसके भारत के कनेक्शन के बारे में भी पूछा गया। एटीएस ये जानने की कोशिश में थी कि क्या सीमा का सचिन के अलावा किसी और भी भारतीय से टच में है। कई सवालों का तो सीमा ने कोई जवाब नहीं दिया, यानि सीमा ने उन सवालों पर चुप्पी साधे नजर आईं। आपको बता दें सीमा को लेकर पाकिस्तान में भी अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। जिसे देखते हुए जांच एजेंसियां हर पहलु को खंगालने में जुट गई है।
@noidanoida update: पाकिस्तानी pakistan महिला सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से यूपी ATS सीमा हैदर और उसके पति सचिन से पूछताछ कर रही है। जांच में ये बात सामने आई कि सीमा ने कई बात पहले छिपाया था। जिसमें उसकी मदद सचिन कर रहा है। ATS ने सोमवार को सीमा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। 8 घंटे तक चली पूछताछ में सीमा से कई सवाल किये गये। उसके पाकिस्तान में बिताए दिन, भारत में एंट्री और सचिन से संपर्क में आने तक की बात पूछी गई। जिसमें कई सवालों का सीमा ने घुमा-फिराकर तो कई सवालों पर चुप्पी साधे नजर आई।
दूसरे लड़कों के भी संपर्क में थी सीमा?
यूपी एटीएस की टीम सीमा से हर एंगल पर सवाल पूछ रही है। दावा किया जा रहा है कि सीमा मोबाइल रिकवर हो गया है। जिसके बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है। सूत्रों से ये बात भी सामने आई है कि दिल्ली-NCR के ही कई लोगों से सीमा संपर्क में थी। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है। लेकिन सीमा पर लगे कई आरोप अब सच होते दिखाई दे रहे हैं।
पिछले इतिहास को सीमा ने छिपाया
सीमा ने जांच एजेंसियों के सामने अब तक कई बार झूठ बोल चुकी है। शुरुआत में उसने अपने परिवार के बारे में ही कुछ नहीं बताया था। शुरुआती जांच में सीमा ने खुद को पाकिस्तान की प्रताड़ित महिला बताया था। जिसे पूरी दुनिया में आसानी से स्वीकारा भी जाता है। लेकिन अब ये बात सामने आई है कि सीमा के परिवार में कई लोग पाकिस्तानी सेना में भी हैं। सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में अफसर हैं। जबकि उसका भाई पाकिस्तानी फौजी। ऐसे में शक सच में तब्दील होता दिखाई दे रहा है।
हैदर से भी सीमा की हुई थी लव मैरिज
सीमा पाकिस्तान pakistan के रास्ते दुबई, फिर वहां से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची। उसने बताया कि वो सिर्फ पांचवीं पास है। लेकिन भारत में मीडिया के सामने बेवाकी से जवाब देना, इग्लिश के सवाल का भी सीमा ने अच्छे से दिया। जिसके बाद सीमा पर जांच एजेंसियों को शक गहराने लगा। सीमा ने शुरुआती पूछताछ में बताया था कि हैदर उसके साथ मारपीट करता है। साथ ही उसने गरीबी का भी हवाला दिया था। जबकि सीमा उस घराने से है जहां उसके भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। साथ ही उसने हैदर से लव मैरिज की बात भी छिपाई थी। जांच में ये बात सामने आई कि सीमा ने हैदर से लव मैरिज की थी। हैदर से शादी करते वक्त सीमा ने अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
GREATER NOIDA: सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और सचिन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर अहमदगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जिनकी पहचान पुष्पेंद्र और पवन के रूप में हुई है।
जनसेवा केंद्र चलाते हैं आरोपी
शुरुआती जांच में पता चला कि पवन और पुष्पेंद्र अहमदगढ़ में ही जनसेवा केंद्र चलाते हैं। जहां उन्होंने सचिन के आधार से छेड़छाड़ कर सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया। इन दोनों आरोपियों से यूपी ATS भी पूछताछ कर सकती है।
सचिन के बुआ के गांव के रहने वाले हैं दोनों
सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड दोनों आरोपियों ने ही बनाया था। सचिन की बुआ भी इसी गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है पवन और पुष्पेंद्र से अब यूपी एटीएस पूछताछ करेगी। आपको बता दें सचिन और सीमा जेवर सिविल कोर्ट ने बीती 7 जुलाई को जमानत दी थी। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सचिन और सीमा रबूपुरा छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया था कि जब भी जांच एजेंसी उन्हें जांच के लिए बुलाएगी उन्हें वहां पर जाना पड़ेगा।
GREATER NOIDA: निर्भया के दोषियों का केस लड़ने वाले वरिष्ठ वकील एपी सिंह सीमा हैदर का केस लड़ने जा रहे हैं। एपी सिंह सोमवार को सीमा और सचिन से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां पर सीमा और सचिन के गांव वालों ने उनका स्वागत किया। सीमा के घर पहुंचकर एपी सिंह ने उनका हाल-चाल जाना।
सीमा हैदर (SEEMA HAIDAR) से मिलने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह pic.twitter.com/hiZuvMQcKg
— Now Noida (@NowNoida) July 24, 2023
'जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा'
सीमा और सचिन से मिलने के बाद एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि सीमा की तबीयत ठीक नहीं है। मीडिया से बात करते हुए एपी सिंह बोले की सीमा को भारत के कानून पर पूरा भरोसा है। उनको भारत की जांच एजेंसियों पर भरोसा है। एपी सिंह के मुताबिक वो सीमा और सचिन का हाल चाल जानने यहां आए थे।
'सीमा पूछताछ के लिए है तैयार'
एपी सिंह ने कहा कि देश में और भी लोग हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। उनके मुताबिक सीमा को जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। वो किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के केस में सिर्फ सच का सहारा लिया जाएगा और जांच एजेंसियों के साथ देश को जो कुछ बताया जाएगा वो सच ही बताया जाएगा।
कौन हैं एडवोकेट AP सिंह?
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह ने निर्भया के दोषियों का केस लड़ा था। जिनका एपी सिंह बचाव कर रहे थे। हालांकि सभी दोषियों को मार्च साल 2020 में फांसी की सजा दे दी गई थी। एपी सिंह साल 1997 से केस लड़ रहे हैं। निर्भया के दोषियों का केस लड़ने पर देश भर में उनकी आलोचना की गई थी। हालांकि इस मामले में एपी सिंह कहता हैं कि ये उनके प्रोफेशन का हिस्सा है।
GREATER NOIDA: रियल लाइफ के ड्रामे से शुरू हुआ सफर अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारत की सीमा सचिन बन चुकी हैं। पिछले दो महीने से सीमा छोटी स्क्रीन पर छाईं हैं। जिस तरह से सीमा ने भारत की सीमा में एंट्री लिया, उसने एजेंसियों के कान खड़े कर दिये। लगातार सीमा पर पाकिस्तान के जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि एटीएस ने अपनी जांच के बाद सीमा को क्लीन चिट दे दिया है, यानि जासूस वाले एंगल को पूरी तरह से खारिज कर दिया। हालांकि अभी भी सीमा पर मीडिया ट्रायल जारी है। सीमा ने जिस तरह से अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुईं, उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सीमा को लेकर ताजा खबर ये है कि सीमा अब बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही हैं।
film producer अमित जानी ने seema haidar को शॉल पहनाकर किया स्वागत https://t.co/FslcPXQLwJ pic.twitter.com/urThG3iNja
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
बड़े पर्दे पर सीमा की एंट्री
जाना माना फिल्म प्रोडक्शन हाउस जॉनी फायरफॉक्स की टीम सीमा से मिलने उनके घर ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचीं। जहां पर फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया।
greater noida में seema haidar से मिलने पहुंचीं फिल्म प्रोडक्शन टीम https://t.co/thJGsBWeSX pic.twitter.com/Dd10qI9wMy
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
एजेंट का रोल निभाएंगी सीमा
ये फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू पर बन रही है। इस फिल्म में सीमा एजेंट का रोल निभाएंगी। सीमा को इस फिल्म में कास्ट करने से पहले उनका ऑडिशन लिया गया। डायरेक्टर जयंत सिन्हा ने बताया कि सीमा अच्छी एक्टिंग कर लेती हैं। फिल्म से पहले उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उनकी एक्टिंग में और भी निखार आ सके।
सीमा का ऐसे हुआ स्वागत
फिल्म प्रोडक्शन हाउस की टीम ने सीमा का स्वागत किया। इस दौरान फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर सीमा को भगवा रंग का शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं सीमा भी भारतीय शिष्टाचार में दिखीं, उन्होंने अमित जानी का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
GREATER NOIDA: पाकिस्तान से भारत आई अब तिरंगे के रंग में रंग चुकी हैं। ये हम नहीं बल्कि सीमा खुद इसे कह रही हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ना सिर्फ झंडा फहराया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
pakistan से आईं सीमा ने फहाराया तिरंगा, भारत माता की जय के लगाए नारे pic.twitter.com/k6l72R1OLo
— Now Noida (@NowNoida) August 14, 2023
Noida: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर देशभक्ति की रंग में नजर आई. सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया इसके साथ ही देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी.
जय श्री राम के लगाए नारे
सीमा हैदर मीडिया के सामने आने से फिलहाल पूरे दिन बचती नजर आई. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. जिसमें सीमा हैदर ने जय श्री राम बोल कर अपनी बात की शुरुआत की.
देशवासियों को दी बधाई
जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने परिवार सहित रबूपुरा ससुराल में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके साथ ही 15 अगस्त पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आई.
हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा
वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण को सुनने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए वह लालकिले पर नहीं जा सकी. इसके साथ ही भारत की राष्ट्रपति और अपने वकील से न्याय मांगने की गुहार लगाई. लगभग 1 मिनट 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए. आखिरी में हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है,जिंदाबाद रहेगा का नारा बोलकर अपनी बात को खत्म किया.
Greater Noida: एक तरफ जहाँ पाकिस्तान से आई सोईमा हैदर सुर्खियों में हैं। वहीं सीमा के पति सचिन मीणा को लेकर टिप्पणी करने वाली पड़ोसी मिथलेश भाटी इस समय चर्चा मे है।
सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मितलेश भाटी के समर्थन में अब वकील और हिन्दू संगठन सामने आये हैं । इसके साथ ग्रामीण और किसान संगठन ने भी मिथलेश का समर्थन कर रहे हैं।
सीमा हैदर के वकील जहाँ मिथलेश पर कानूनी कर्रवाई करते हुए नोटिस भेजने की बात कर रहे हैं। वहीं मिथलेश ने अभी तक कोई नोटिस नहीं मिलने की कही है।
अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस
वकीलों ने कहा, अगर कोई नोटिस आता है तो मितलेश भाटी के साथ मिलकर फ्री में उनका केस लगेंगे।किसान संगठन ने भी मितलेश भाटी के साथ है और जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होंगी लड़ेंगे।
सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग
ग्रामीणों और मिथलेश ने झींगुर और लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई है।साथ ही हिन्दू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजनें की माँग रहा है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि सीमा आपसी भाई चारा बिगाड़ना चाहती है।
पुलिस को दी शिकायत
वही गीता भाटी और मितलेश भाटी अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है। वकील AP सिंहने कहा कि दो जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहते है।मितलेश भाटी को भी मिल रही धमकियां को लेकर पुलिस में भी शिकायत की जा चुकी है।वकीलों के साथ प्रेस वार्ता कर मिथलेश भाटी ने लड़ाई लड़ने की बात कही है।
Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तरह एक और मामला सामने आया है. अब बांग्लादेशी महिला एक साल के बच्चे के साथ पति की तलाश में नोएडा आई है. बांग्लादेश से आई महिला सोनिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने 3 साल पहले उससे निकाह किया था. कुछ दिन साथ रहने के बाद वह भारत चला आया. महिला का आरोप है कि इसके बाद सौरभ वापस नहीं लौटा. महिला ने नोएडा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोनिया अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पति की तलाश में भारत आने की बात कह रही है. पुलिस की गाड़ी में बैठी बांग्लादेशी महिला के आसपास महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं. वहीं, महिला ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत भी दी है. जिसकी जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं.
3 साल पहले निकाह करने का लगाया आरोप
शिकायत में बांग्लादेशी महिला ने बताया कि सौरभकांत तिवारी नामक एक व्यक्ति ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था. सौरभकांत उसे छोड़कर भारत वापस आ गया. निकाह के बाद उसका और सौरभ का एक बेटा भी हुआ है. सोनिया अख्तर का आरोप है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसने इस बात को उससे छिपाया था. उसने बताया कि सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका में एक कंपनी में नौकरी करता था. महिला ने पुलिस को अपना और बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं.
एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं जांच
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट के मीडिया सेल का कहना है कि सौरभकांत तिवारी ने महिला के साथ शादी बांग्लादेश में की है. घटना स्थल बांग्लादेश का है. हालांकि इस प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा को दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सौरभ कहां का रहने वाला है, इसकी भी पूरी जानकारी महिला को नहीं है. जांच के दौरान सभी जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023