बंद कमरे में आशिक संग महिला इंस्पेक्टर कर रही थी अय्याशी, भनक लगते ही पहुंचे परिजन, हालात देख हो गए शर्म से पानी-पानी !

यूपी के आगरा में एक ऐसा वाकया सामने आया है. जिसने एक बार फिर खाकी पर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं. जी हां दरअसल आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर रंगरलियां मनाते पकड़ी गई. महिला इंस्पेक्टर थाना परिसर में बने सरकारी आवास में ही दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. साथ ही दोनों की पिटाई भी हुई है.

आशिक संग महिला इंस्पेक्टर रंगे हाथों पकड़ी गई
दरअसल शनिवार शाम करीब 4 बजे को दो महिलाएं और कुछ युवक यहां पहुंचे. वह सीधा गाली गलौज करते हुए महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर जा पहुंचे. जहां महिला इंस्पेक्टर अपने प्रेमी संग रंगरलिया मना रही थी. घर के अंदर से एक युवक और महिला इंस्पेक्टर को खींचते हुए बाहर लेकर आए. बताया गया कि युवक भी इंस्पेक्टर है. उसकी तैनाती वर्तमान में मुजफ्फरनगर में है. उसका महिला इंस्पेक्टर के साथ अफेयर चल रहा है. वह मिलने के लिए आया था. इसकी भनक उसके घरवालों को लग गई. इस पर पत्नी, बच्चे और घर के लोग आ धमके. यहां दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

इतनी उम्र हो गई, पीटने का भी मन नहीं कर रहा
वहीं दोनों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को ये कहते सुना जा सकता है कि शादी के बाद से ही शक था. इतनी उम्र हो गई है. पीटने का भी मन नहीं कर रहा. वहीं मामले में इंस्पेक्टर की पत्नी का कहना है कि कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहे थे. आज उन्हें सूचना मिली वह आगरा में मिलने आए हैं तो वह लोग भी आ धमके और मारपीट हो गई. जानकारी के अनुसार इस मामले में महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर में तैनात पुरुष इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भेजी गई है.

By Super Admin | August 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1