Greater Noida West: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बुधवार सुबह ही सड़क हादसा हो गया। यहां कर की टक्कर से साइकिल सवार एवं गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बने कट से रोजा जलालपुर निवासी राकेश कुमार साइकिल पर सवार होकर रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी कर के सामने आकर राकेश घायल हो गए।
कार चालक ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
वहीं कार में सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। जबकि कर का शीशा टूट गया और बोने भी डैमेज हो गया। पुलिस ने बताया कर चालक प्रिंस ने अपनी कार में घायल साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: शहर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। रोड पर चल रहे एक आवारा पशु से बाइक सवार पीछे से टकरा गया। बाइक सवार जैसे ही अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिर तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह हीरो मोटर के पास दादरी से गाजियाबाद की तरफ जा रहे बाइक सवार रोड पर चल रहे आवारा पशु से टकरा गया। इस दौरान साइड से कैंटर गाड़ी गुजर रही थी। बाइक सवार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराकर कैंटर के पिछले टायर में आ गया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मृतक बाइक सवार दादरी से जा रहा था दिल्ली
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आवारा पशु रोड पर चल रहा है। इसी दौरान पीछे से बाइक जाकर अचानक आवारा पशु से टकराती है। जैसे ही बाइक अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिरती है तो पीछे से आ रही कैंटर से टकराती है। बाइक सवार कैंटर के पिछले टायर में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नसरुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली अपने रिश्तेदारी में से दादरी की तरफ से दिल्ली को जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में नसरुद्दीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा स्कूटी और कार की टक्कर से हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत इको गाड़ी दिल्ली से बदांयू जा रही थी। दनकौर सिकंदराबाद रोड पर कनारसी के पास गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी चालक महिला (22) और बाइक सवार संदीप पुत्र ओमवीर (23), प्रिंस पुत्र पदम सिंह (17) ग्राम कनारसी और विनय (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ईको में सवार तस्लीम पुत्र मुसाफिर निवासी जिला बदांयू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार विनय की मृत्यु हो गयी।
ईको गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। थाना दनकौर पुलिस ने ईको चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Noida: सेक्टर-29 के सामने दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क धंसने से 8 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले हजारों यात्री इस सड़क से होकर गुजरते हैं। जिससे इस सड़क पर हमेशा हैवी ट्रैफिक बना रहता है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
Noida के सामने इस सड़क का दिल्ली और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए हजारों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं, इस सड़क पर 8 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। @CeoNoida @NOIDAAuthority1 @GrenoWestCity @WestGreno pic.twitter.com/yq2A1ioKFZ
— Now Noida (@NowNoida) October 9, 2023
रोजाना गुजरते हैं हज़ारों वाहन
सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-29 के सामने सड़क धंसी है। नोएडा प्राधिकरण दावा करता है की उसने शहर की सड़कों को पहले से बेहतर बनाया है । अचानक लगभग 8 फुट गहरे हुए इस गड्ढे से प्राधिकरण पर फिर सवाल खड़े हो गए है । ग़नीमत रही कि जब ये हादसा हुआ, जब कोई गाड़ी या इंसान इसकी चपेट में नहीं आया । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
Greater Noida: अथॉरिटी अपने एरिया में 8 फुट ओवर ब्रिज बनाने जा रही है। जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है और तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसमें सूरजपुर कलेक्ट्रेट और जगत फॉर्म के नाम शामिल हैं। बिल्ट ऑपरेटर ट्रांसफर के आधार पर इन एफओबी के बनने से पब्लिक को सड़क पार करने में बेहद आसानी हो जाएगी। इन फुट ओवर ब्रिज में एस्कलेटर के साथ लिफ्ट भी लगाएगी। अभी तक शहर में एफओबी नहीं बने हैं।
सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
ग्रेटर नोएडा में अभी तक फुट ओवर ब्रिज नहीं बने हैं। पिछले कई सालों से लोग फुट ओवर ब्रिज की मांग की मांग कर रहे हैं। आलम ये है कि लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ता है। शहर में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां कई बार सड़क पार करते वक्त लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं। अब इसके बन जाने के बाद सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
इन स्थानों पर बनने जा रहे फुट ओवर ब्रिज
जानकारी के मुताबिक फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। जिसमें सूरजपुर कलेक्ट्रेट के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला टाउनशिप के पास, सुपरटेक इकोविलेज वन हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा के ओमेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के सामने इन स्थानों का सर्वे करवाने के बाद इन्हें चिन्हित किया गया।
इन स्थानों पर भी FOB बनाने की भी मांग
शहर में सूरजपुर घंटा चौक गोलचक्कर के पास, चार मूर्ति गोल चक्कर के करीब समेत और कई स्थानो पर भी फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की जा रही है। एफओबी बनाए जाने की मांग लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं। जिसकी शुरुआत अब सीईओ रवि कुमार एनजी के कार्यकाल में शुरू होने जा रही है।
Noida: नोएडा में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना हादसे के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 65 वर्षीय महिला शाम को घूम रही थी. तभी तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को रौंद दिया। सीसीटवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वृद्ध महिला पैदल आ रही है, वहीं दूसरी तरफ से आए कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी।
लेकिन टक्कर मारने के बाद कार नहीं रोका, जिससे महिला कार के पहियों के नीचे आ गई. कुछ दूर जाकर चालक ने कार रोका। वहीं, हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर दिखा। मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक रबूपुरा थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ऑडी कार हाईवे किनारे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं हादसे की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को कार से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कार चलक नशे में धुत था, जिसकी वजह से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। रबूपुरा थाना पुलिस के मुताबिक ड्राइवर के हालत नाजुक बनी हुई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
एक कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 1:00 बजे रघुपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर इको कार और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। जिससे इको कार में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं।
हादसे के शिकार लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे
सूचना पर पहुंची रघुपुरा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। रघुपुरा पुलिस के अनुसार हादसे में शिकार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।
इन लोगों की हुई मौत और घायल
हादसे में मरने वालों की पहचान जेजे कॉलोनी फेस 3 साउथ दिल्ली निवासी उपेंद्र बैठा (38), विजेंद्र बैठा (36, )कांति देवी पत्नी उपेंद्र (30), ज्योति पुत्री बिजेंद्र (12), सुरेश (45) के रूप में हुई है। वहीं सूरज (16), आयुष (8), आर्यन (10) घायल हुए हैं। यह सभी मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले हैं। रघुपुर पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है और हादसे का कारण पता नहीं लगाने में जुटी हुई है।
Greater Noida: थाना रघुपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 अक्टूबर की देर रात हुए सड़क हादसे में घायल 3 में से 2 बच्चों की इलाज के दौरान अस्पातल में मौत हो गई। जबकि तीसरे बच्चे की भी हालत गंभीर है। हादसे के समय ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी।
दिल्ली से झारखंड जाते समय हुआ था हादसा
बता दें कि 20 अक्टूबर की देर रात करीब 1:00 बजे रघुपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर इको कार और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। जिससे इको कार में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में शिकार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।
इन लोगों की हुई मौत और घायल
हादसे में मौके पर जेजे कॉलोनी फेस 3 साउथ दिल्ली निवासी उपेंद्र बैठा (38), विजेंद्र बैठा (36, )कांति देवी पत्नी उपेंद्र (30), ज्योति पुत्री बिजेंद्र (12), सुरेश (45) की मौत हो गई थी। वहीं सूरज (16), आयुष (8), आर्यन (10) घायल हुए थे। इनमें से 2 बच्चों की अब मौत हो गई।
Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे
इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024