नोएडा पुलिस ने 30 फीट लंबे नाले में फंसे व्यक्ति की बचाई जान, लोगों ने की तारीफ

नोएडा इकोटेक-3 थाना क्षेत्र की पुलिस ने 30 फीट लंबे नाले में फसे व्यक्ति की जान रेस्क्यू ऑपरेशन करके जान बचाई है। दिनांक 23.05.2024, गुरुवार को थाना इकोटेक-3 पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के नशे में कुलेसरा पंचमुखी मंदिर के सामने नाले के पाइप में अंदर फंस गया है और अन्दर से स्वयं को बचाने हेतु आवाज लगा रहा है।

स्थानीय लोगों की मदद से निकाला बाहर

जिसके बाद सूचना मिलने पर थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि नाले का पाइप लगभग 30 फीट लम्बा था, जो सड़क के नीचे था एवं उसमें तेज गति से पानी चल रहा था। थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत व स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से नाले में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया और उसे कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया।

जमा हुई भीड़, लोगों ने पुलिस की तारीफ की

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई, जोकि पुलिस द्वारा किए गए इस रेस्क्यू ऑफरेशन की गवाह भी बनी। इस दौरान पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।

By Super Admin | May 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1