Greater Noida: मामूली मुंशी की बेटी काजल झा से स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड की कहानी बड़ी दिलचस्प है। लग्जरी लाइफ जीने की चाहत में काजल आज सलाखों के पीछे पहुंच गई है। काजल को महंगे ब्रांडेड कपड़े, लग्जरी गाड़ियों में घूमने और लग्जरी लाइफ का शौक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब दिल्ली एयरपोर्ट पर काजल को गिरफ्तार किया गया तब वह 2 हजार के कैप, 3 हजार की टीशर्ट और 6 हजार का जींस पहन रखी थी।
करोड़ों का बंगला रवि काना ने दिया था गिफ्ट
काजल के इसी शौक ने उसे रवि काना के काले कारोबार में घसीट लिया। इसके बाद वह इस गलत रास्ते से लौट नहीं सकी। एक साधारण मुंशी सुनील कुमार झा की बेटी काजल दिल्ली की पॉश न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के मकान नंबर ए-100 में रहती थी। रवि काना ने यह शानदार बंगला तोहफे में दिया था। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। पुलिस इस बंगले को सील कर चुकी है। रवि काना के ऊपर 20 मुकदमे दर्ज हैं। काजल पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं।
फाइनेंस देखते-देखते प्रेम जाल में फंसा लिया
बता दें कि साधरण परिवार के मुंशी के बेटी काजल ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम किया था। इसके बाद करीब आठ साल पहले नौकरी के सिलसिले में रवि नागर के संपर्क में आई। काजल रवि के फाइनेंस का काम देखती थी। नौकरी करते-करते काजल को रवि काना से इश्क हो गया। इसके बाद काजल ने अपना प्रभाव और रुतबा इतना बढ़ा लिया कि वह रवि काना को गाइड करने लगी।
काजल के कारण रवि और मधु में हुआ था विवाद
काजल की रवि से बढ़ती नजदीकी के चलते परिवार में भी विवाद होने लगा था। रवि काना और मधु की शादी तकरीबन 18 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। रवि के काले धंधों में उसकी पत्नी मधु बराबर की भागीदार थी। डरा धमका कर स्क्रैप और सरिया का ठेका वसूल करने वाली कंपनियों में भी मधु नागर डायरेक्टर थी।
जेल में करवट बदलते कटी रात
लुक्सर स्थित जेल में बंद रवि काना की पहली रात करवटें बदलते कटी। रातभर में पीने के लिए तीन बार पानी मांगा। बताया जाता है कि काजल भी जेल में ठीक से सो नहीं सकी। महिला बंदियों ने बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024