भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। हम जानते हैं कि रक्षाबंधन श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। साथ ही हर साल रक्षाबंधन के मुहूर्त से लेकर भद्राकाल कब तक है? इस पर भी सभी का ध्यान बना रहता हैं, तो चलिए आपको रक्षाबंधन 2024 के शुभ मुहूर्त और भद्राकाल के बारे में बताते हैं।
साल 2024 में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त?
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 19 अगस्त यानी कि सोमवार को रक्षाबंधन है। लेकिन इससे एक दिन पहले श्रावण शुक्ल चतुर्दशी 18 अगस्त 2024 को रात को 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा लग जाएगी। जो श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।
भद्राकाल में राखी न बांधने की दी जाती है सलाह
बताया जाता है कि भद्राकाल में बहनों को अपने भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। पौराणिक मान्यता कहती है कि शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण का पूरा साम्राज्य उजड़ गया था। लेकिन साल 2024 में रक्षाबंधन में भद्राकाल की बाधा 19 अगस्त को दोपहर 1:24 तक ही रहने वाली है। इसके बाद बहनें शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024