नोएडा जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया-निशान खड़ा करती एक खबर सामने आ रही हैं। जहां बीते गुरुवार को जेल के अंदर हत्या की सजा काट रहे बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना ने जेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। मृतक की बॉडी का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या
गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में विचाराधीन बंदी की फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। जेल के अंदर हुई इस घटना से जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया। विचाराधीन बंदी ने जिला कारागार में स्थित पानी की टंकी के पाइप से गमछा बांध कर फांसी लगाई थी।
हत्या की सजा काट रहा था बंदी
जेल के अंदर कारागार की पानी की टंकी के पाइप से गमछा बांध कर फांसी लगाने वाला बंदी बीते साल सिंतबर में हत्या के मामले में जेल में लाया गया था। मृतक की पहचान बनारसी पुत्र गरीबदास के तौर पर हुई है। जिसकी उम्र 42 साल थी और वो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ग्राम पीडिया खुर्द थाना गेड़ास का रहने वाला था।
फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच
घटना के बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी है। इसी के साथ ही पुलिस अधिकारियों और फील्ट यूनिट ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मजिस्ट्रेट द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024