ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक पुलिस ने ऑटो की लूट करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से लूटा गया ऑटो अवैध हथियार और गांजा बरामद हुआ है। पकड़ा गया गिरोह पहले ऑटो बुक करता था और फिर सुनसान जगह ले जाकर चालक को मारपीट कर ऑटो लूट की घटना को अंजाम देता था।
घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमों का हुआ था गठन
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला मैनपुरी निवासी सचिन यादव, जिला हरदोई निवासी यूनुस और गौतम बुद्ध नगर के जेवर निवासी कैलाश के रूप में हुई है। ईकोटेक थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल की रात में आरोपियों ने सेक्टर 37 नोएडा से तुशियाना गांव के लिए ऑटो बुक किया गया था। आरोपी ऑटो को खैरपुर गुर्जर गांव के पास सुनसान जगह ले कर गए। जहां पर चालक को डरा कर ऑटो लूट लिया गया और फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना ईकोटेक में दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आम्रपाली मॉल के पास से तीनों शातिर चोरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया एक ऑटो और दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के सदस्यों के इतिहास को खंगाल रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024