लोकसभा चुनाव 2024 के बीच लगातार सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का चुनावी प्रचार चल रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमपर निशाना साधा। शहजादे से लेकर अडानी-अंबानी के कितना माल उठाया है, कई सवाल पूछे और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम ने पूछा क्यों कांग्रेस ने अचानक बंद किया अडानी-अंबानी का नाम का जप?
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर की चुनावी रैली में सवाल पूछा कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया? पीएम मोदी ने कहा,'आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। फिर धीरे-धीरे कहने लगे, अंबानी-अडानी। लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है। इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।
कितने बोरे भरकर लिया पैसा?
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से खुले शब्दों में पूछा कि शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। पीएम ने कहा कि 'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।'
PM बोले कांग्रेस ने PV नरसिम्हा का किया अपमान, BJP ने भारत रत्न दिया
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पीवी नरसिम्हा को लेकर भी काग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगों ने बीआरएस पर भरोसा किया। बीआरएस ने लोगों के सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी यही इतिहास है। आजादी के बाद कांग्रेस ने भी यही किया। देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता। फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में एंट्री नहीं दी। ये बीजेपी सरकार ने जिसने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया।'
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022