बाराबंकी में PM मोदी बोले, शहजादे आपकी कमाई का एक्सरे कराना चाहते हैं, इनसे सावधान रहें

Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेज रफ्तार से विकास वह सिर्फ दमदार बीजेपी सरकार ही दे सकती है। दमदार सरकार क्या होती है, यह हमारा अवध बेहतर जान सकता है और कौन जान सकता है। लोगों को संबोधित करते पीए मोदी ने कहा, आप आप बताइए राम मंदिर में रामलला विराजमान किसकी वजह से हुए। आप लोग इसके जवाब में मोदी मोदी मत कीजिए। यह केवल आपके वोट के कारण हुआ, जिसने एक दमदार सरकार बनाई और 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ।

विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कर रहा तैयारी
पीएम मोदी ने कहा, दूसरी तरफ कांग्रेस वाले यह समाजवादी पार्टी वाले क्या कह रहे हैं। पहले इन्होंने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया। अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने कहा कि यहां राम मंदिर की जगह धर्मशाला अस्पताल अस्पताल या स्कूल बना दो। इनके अंदर इतना जहर भरा हुआ है। इनकी आखिर राम से क्या दुश्मनी है। रामलाल का निमंत्रण ठुकरा दिया। यहां समाजवादी पार्टी के बड़े नेता यहां तक कहते हैं कि वह कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलटने की तैयारी कर रही है सपा और कांग्रेस वाले जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस के ही नेता कहते हैं। यह सब कर सकते हैं। आप लोग भ्रम में मत करिए कभी किसी ने सोचा नहीं था कि देश के टुकड़े हो सकते हैं। इन्होंने देश के टुकड़े भी कर दिए।


ये लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं
पीएम ने कहा कि, यह लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं, इनको मेरी बातें सुनकर बुखार चढ़ जाता है। जब इस देश का संविधान बन रहा था, तब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। यह निर्णय संविधान सभा ने किया था। इनके नाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। 10 साल पहले इन लोगों ने यूपी में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। यहां तक की कर्नाटक में तो यह कर भी दिया। इन लोगों ने कर्नाटक में क्या किया कि जितने भी मुसलमान थे, उन को रातों-रात अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिल रहा था, उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा यह लोग लूट करके चले गए। लोग वहां हाथ घिसते रह गए।

शहजादे कहते हैं, आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे
नरेंद्र मोदी ने कहा, क्या आप इन लोगों को आरक्षण लूटने देंगे। यह अधिकार आप लोगों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया है। बिहार में जो जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं, वह तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए। अब मुझे बताइए कि इसका मतलब है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी के पास कुछ नहीं बचेगा। मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए आप लोगों से 400 पार मांग रहा हूं। कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे। यानी कि आपका लॉकर में क्या है।


सपा-कांग्रेस तुष्टीकरण से आगे कुछ नहीं सोचते
आपकी जमीन कितनी है गहने कितने हैं सोना कितना है चांदी कितना है आपके मंगलसूत्र कहां है यह सब लूट ले जाना चाहते हैं। यह आपसे लेकर जिसके पास नहीं है, उसको दे दिया जाएगा। यानी कि जो वोट जेहाद करेगा उसको दिया जाएगा। सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे कुछ नहीं सोचते। जब मोदी देश को इनकी सच्चाई बता रहा है तो तो यह लोग कह रहे हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान करता है। यह लोग संविधान विरोधी हैं। यह लोग दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। हमने आर्टिकल 370 हटाया तो जम्मू कश्मीर में भी संविधान लागू और वहां के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला। नागरिकता संशोधन बिल के तहत लोगों को नागरिकता मिलना शुरू हो गई है।

सपा ने यूपी में दलितों के साथ किया अन्याय
समाजवादी पार्टी के लोगों ने यूपी में दलितों के साथ अन्याय किया है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के बच्चे बच्चे को है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बाराबंकी के किसान रामकृष्ण वर्मा को पद्म पुरस्कार देती है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लोग बेनी बाबू जैसे वरिष्ठ नेता का अपमान करते हैं। हम चाहते हैं कि मुफ्त अनाज हो मुफ्ती इलाज हो, पक्का घर हो घर घर सिलेंडर हो नल से जल हो बिना भेदभाव के सबको सब कुछ मिले। समाजवादी पार्टी के शासन में बिजली भी वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहती थी। तीन तलाक से खुश हमारी माताएं बहने बीजेपी को लगातार आशीर्वाद दे रही है। राम काज के साथ ही अब राष्ट्र काज की जरूरत है।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1