खूंखार कुत्तों ने किया बच्चे पर हमला, लोगों का फूटा अथॉरिटी के खिलाफ भयंकर गुस्सा, दे डाली ये चेतावनी !

नोएडा में आए दिन कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. कुत्तों के आए दिन हो रहे हमलों से लोग डरे हुए हैं. वहीं एक और मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है. जहां अजनारा होम्स सोसायटी में पार्क में खेल रहे एक मासूम को स्ट्रीट डॉग ने अपना शिकार बना लिया. कुत्ते के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया.

पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार अजनारा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 वर्षीय बेटा दोपहर करीब 12 बजे सोसायटी के पार्क में खेल रहा था. इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं डॉग बाइट की पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घटना के बाद लोगों में स्ट्रीट डॉग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला.

नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ लोगों में गुस्सा
वहीं स्ट्रीट डॉग के हमले को लेकर सोसाइटी में रहने वाले काफी गुस्से में हैं. लोगों की मानें तो स्ट्रीट डॉग के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी स्ट्रीट डॉग मासूमों को अपना शिकार बना चुके हैं. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. मगर ना तो अथॉरिटी इस मामले में कोई ठोस कदम उठा रही है और ना ही मेंटेनेंस टीम का इस ओर ध्यान है.

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1