Greater Noida: नवरात्रि में नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशबरी आई है। सालों से इंतजार कर बिल्डर परियोजना के रहे हजारों खरीदारों को फ्लैट का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए 9 और 11 अक्टूबर को परियोजना परिसर में ही शिविर लगाकर रजिस्ट्री कराएगा। इस संबंध में प्राधिकरण और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। सुपरटेक अपकंट्री परियोजना, एटीएस व ओएसिस बिल्डर की परियोजना में फ्लैट खरीदने वालों को इस शिविर में रजिस्ट्री होगी।
सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी में होगी रजिस्ट्री
बता दें कि सुपरटेक अपकंट्री परियोजना यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 ए में हैं। जो कि नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल में है। परियोजना के 608 फ्लैट खरीदार रजिस्ट्री के लिए काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। जिन्हें अब राहत मिलने वाली है। प्राधिकरण की 82 वीं बोर्ड बैठक में इन खरीदारों की फ्लैट रजिस्ट्री की स्वीकृति दी गई थी। प्राधिकरण 9 अक्टूबर को सोसायटी में शिविर लगाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया संपन्न कराएगा।
सोसाइटी में लगेगा शिविर
इसके साथ ही सेक्टर 22 डी में एटीएस बिल्डर परियोजना में 1800 व ओएसिस बिल्डर परियोजना में भी 1200 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री शिविर में की जाएगी। दोनों परियोजना के तीन हजार खरीदारों की रजिस्ट्री 11 अक्टूबर को सेक्टर में ही शिविर में होगी।यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बिल्डर परियोजना में घर खरीदारों को फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बिल्डरों के साथ बैठक कर रजिस्ट्री में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा रहा है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022