चैत्र नवरात्रि इस बार 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह धार्मिक उत्सव अगले 9 दिनों तक चलेगा, जिसका समापन राम नवमी के साथ होगा. इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. चैत्र नवरात्रि हिंदू कैलेंडर के पहले दिन से शुरू होती है. चैत्र नवरात्रि को वसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है, इस हिंदू त्योहार का प्रत्येक दिन मां दुर्गा के अवतार – शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री को समर्पित है. नौ दिवसीय भव्य उत्सव देश भर में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. मां दुर्गा के भक्त देवी का आशीर्वाद लेने के लिए नौ दिनों तक उपवास करते हैं. आप भी चैत्र नवरात्रि व्रत कर रहे तो जान लें जरूरी नियम, क्या करें क्या नहीं.
चैत्र नवरात्रि में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए
नवरात्रि के दौरान भले ही आप उपवास कर रहे हों या नहीं, लोगों को प्याज और लहसुन जैसे तामसिक माने जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए और कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन, मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन न करें। पौराणिक मान्यता है कि जहां राहु-केतु का रक्त गिरा था वहीं से लहसुन-प्याद की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इसे अशुद्ध माना जाता है। इसके सेवन से नवरात्रि की पूजा का फल नहीं मिलता है।
नौ दिन तक दाढ़ी, नाखून, बाल न काटें
नवरात्रि में काले रंग के कपड़े, चमड़े की बनी बेल्ट, नहीं पहनना चाहिए. नौ दिन तक दाढ़ी, नाखून, बाल न काटें. इससे व्रती को दोष लगता है. बिस्तर पर न सोएं. भूल से भी शारीरिक संबंध न बनाएं. कहते हैं मां दुर्गा की पूजा में तन-मन दोनों शुद्ध होना जरुरी है.
नवरात्रि में अखंड ज्योति का रखें खास ख्याल
अगर आपने नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाई है तो उसमें निरंतर तेल या घी डालते रहें. आखिरी दिन इसे स्वत: ही बुझने दें, खुद से फूंक मारकर न बुझाएं. दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं तो इसका उच्चारण सही करें, नहीं तो माता के क्रोध का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.
कन्या, महिला, बुजुर्ग, पुश-पक्षियों को बेवजह परेशान न करें
नवरात्रि में कन्या, महिला, बुजुर्ग, पुश-पक्षियों को बेवजह परेशान न करें. किसी असहाय को मानसिक और शारीरिक तौर पर चोट न पहुंचाएं. इससे देवी नाराज होती हैं.
नवरात्रि पूजा के क्या हैं नियम
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घटस्थापना की जाती है, जो उत्सव के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है और इसे प्रतिपदा के दौरान किया जाना चाहिए। उपवास करने वाले लोग नवरात्रि के सभी दिनों में दशमी तक अखंड दीपक भी जलाते हैं. लेकिन, एक विकल्प के रूप में, उत्सव के अंत तक हर दिन सुबह और शाम आरती भी की जा सकती है। नवरात्रि के दौरान त्योहार के प्रत्येक दिन मां दुर्गा के अलग-अलग अवतारों की पूजा की जाती है। पूजा के दौरान देवी मां के सभी अवतारों को लाल कपड़े पहनने और लाल फूल चढ़ाने की सलाह दी जाती है। मां दुर्गा और देवी के सभी अवतारों को सिंगार की सामग्री के साथ भोग लगाएं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024