नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक बार फिर एक महिला दहेज के दानवों की बलि चढ़ते-चढ़ते बाल-बाल बच गई है. फिलहाल पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. दरअसल नोएडा के फेस थ्री थाना क्षेत्र में मामूरा गांव में एक महिला पर ससुराल में जानलेवा हमला किया गया है.
धारदार हथियार से महिला पर किया गया वार
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस वारदात के आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. बताया जा रहा है कि महिला पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. जिसके कारण महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. महिला का नाम अंजुम बताया जा रहा है. जिसकी ममूरा गांव में शादी हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024