नोएडा: अथॉरिटी ने हाउसिंग स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है। अलग अलग सेक्टरों में निकले हाउसिंग स्कीम की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। अथॉरिटी लो इनकम ग्रुप LIG, हाई इनकम ग्रुप HIG, मीडिल इनकम ग्रुप MIG और ड्यूप्लेक्स रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के तहत फ्लैट बुकिंग का एक और मौका दिया जा रहा है।
जाने अप्लाई करने की अंतिम तारीख
नोएडा अथॉरिटी की ओर से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब MIG, HIG और Duplex रेजिडेंशियल के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 7 फरवरी है, जबकि फाइनल बोली 9 फरवरी को होगी. इसी तरह लो इनकम ग्रुप (LIG) के फ्लैट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तरीख 21 फरवरी कर दी गई है.
किन किन सेक्टर्स में बनाए गए हैं मकान?
नोएडा अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 24 फ्लैट्स MIG, HIG और Duplex कैटेगरी के हैं, जबकि 314 फ्लैट्स LIG स्कीम के तहत बिकने के लिए तैयार हैं. ये फ्लैट्स नोएडा के अलग—अलग 6 सेक्टरों में हैं. अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि इन फ्लैट्स की बिक्री के लिए बोली ऑनलाइन तरीके से की जाएगी.
NEW NOIDA: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी के बाद गौतमबुद्ध नगर की जमीन पर अब नया शहर बसने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं। दादरी और बुलंदशहर के 87 गांवों की 20 हजार हेक्टेयर जमीन पर न्यू नोएडा बसाने की तैयारी है। CEO के सामने इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। फिलहाल इस योजना पर मुहर लगना अभी बाकी है।
इन गांवों की जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा
गौतमबुद्ध नगर के दादरी, बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर विशेष निवेश क्षेत्र बसाया जाएगा। नए नोएडा का मास्टर प्लान स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड अर्किटेक्चर तैयार कर रहा है। हालांकि इसके मास्टर प्लान में कई बार संशोधन हो चुका है। नियोजन विभाग ने पहली बार प्राधिकरण के नए सीईओ डॉ. लोकेश एम. के सामने प्रस्तुतिकरण दी। इस दौरान नियोजन विभाग के अधिकारियों ने CEO को मास्टर प्लान के तहत अब तक हुए काम के बारे में जानकारी दी।
कैसे होगा शहर का रूपरेखा?
SPA दिल्ली ने मास्टर प्लान-2041 तैयार किया है। इसको तैयार करने में एसपीए को दो साल से ज्यादा का समय लगा है। नए नोएडा को बसाने के लिए 87 गांवों की जमीन पर बसाने की तैयारी है। जिसमें 41 फीसदी जमीन पर औद्योगिक, 11.5 फीसदी आवासीय, 17 फीसदी हरियाली, 15.5 फीसदी में सड़क, 9 फीसदी में संस्था जबकि 4.5 फीसदी में व्यवसायिक के लिए चिन्हिंत किया गया। मास्टर प्लान बनवाने के लिए प्राधिकरण ने जुलाई 2021 में एसपीए के साथ एमओयू साइन किया था। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए 10 महीने का समय प्राधिकरण की तरफ से दिया गया था। हालांकि अभी तक काम पूरी नहीं हो पाया है।
अगली बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
नोएडा के CEO ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लैंड यूज को स्पष्ट रूप से दर्शाने का निर्देश दिया। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र के चलते आबादी में रहने वालों को कोई दिक्कत ना हो, इसे भी विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। साथ ही मास्टर प्लान ड्रॉफ्ट में बचे हुए काम पूरे कर अगली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाए।
नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक बरामद
नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने नट मढैय्या गोल चक्कर के पास से चोरी की बाइक पर घूम रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान प्रमोद पुत्र राजपाल के तौर पर हुई है, जोकि हाथरस का रहने वाला है। पकड़ा गया अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पर फर्जी नंबर प्लेन ( DL4SDJ8910) लगाकर घूम रहा था, जिसे पुलिस ने चेकिंग को दौरान पकड़ लिया।
रेकी कर करता था चोरी
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है, जो रेकी करके मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके बाद पकड़े न जाने और धोखा देने की नीयत से बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023