नोएडा में सौतेले पिता ने बेटी संग की छेड़छाड़, जब मां को मामले का पता चला, तो उसने लिया ये एक्शन

नोएडा थाना सेक्टर-126 क्षेत्र से 13 साल की मासूम से उनके सौतेले पिता द्वारा छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है। जहां मासूम ने अपनी मां को इस बारे में बताया, जिसपर मां ने तुंरत ही थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

डरा-धमकाकर बच्ची से कर रहा था छेड़छाड़

नोएडा थाना सेक्टर 126 में नाबालिग बेटी (13 साल) के साथ उसके सौतेले पिता हरजीत सिंह द्वारा छेड़छाड़ और बदनियति के संबंध में शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने बच्ची को डरा- धमकाकर छेड़छाड़ की।

ये भी पढ़ें मिर्जापुर में वन विभाग की ज़मीन पर चर्च बनाकर कर रहे थे लोगों का धर्मपरिवर्तन, हुआ बुलडोजर एक्शन!

मां ने दर्ज कराई शिकायत

सौतेले पिता द्वारा किए इस कुकृत्य की वजह से मासूम डरी-सहमी रहने लगी। जब मां ने इसका कारण पूछा, तो बेटी ने डरते-डरते सौतेले पिता को बेनकाब किया। जिसके बाद मां ने तुरंत ही नोएडा थाना सेक्टर 126 में शिकायत दर्ज कराई।

पॉक्सो एक्ट में होगी कार्रवाई

13 साल की मासूम के छेड़छाड़ के मसले पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है और शिकायत के बाद आरोपी सौतेले पिता की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तारी होने के बाद आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | August 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1