Noida: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में होली धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को जमकर होली की शुभकामनाएं भी दी. लेकिन पुलिस प्रशासन भी होली के दौरान मुस्तैद नजर आई है. साथ ही होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के चालान भी काटे गए. कहा जा रहा है कि होली पर करीबन 12 हजार 284 वाहनों के चालान काटे गए.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए करीब 8110 वाहनों के चालान काटे गए. शराब पीकर वाहन चलाने पर 67 चालान हुए, जो कि 44 स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर काटे गए है. यहां ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई. इसी तरह 12284 ई चालान काटे गए है. इसके अलावा 18 वाहनों को सीज किया गया. स्कूटी में स्टंट करने पर 33 हजार का चालान भी किया गया.
18 गाड़ियां सीज
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के मुताबिक, होली के दौरान बिना सीट बेल्ट के 372, तीन सवारी के 906, मोबाइल फोन का प्रयोग के 82,नो-पार्किंग के 402,विपरीत दिशा के 633 ध्वनि प्रदूषण के 79, वायु प्रदूषण के 32, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 337, रेड लाइट उल्लंघन के 441, बिना डीएल के 172 ,ओवर स्पीड के 306 चालान काटे गए है. साथ ही 18 गाड़ियों को सीज किया गया.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024