इस समय भीषण गर्मी की चपेट में पूरा देश है। नोएडा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट भी कई इलाको में है। ऐसे में इस भरी गर्मी में निकलने वाले दुपहियां वाहनों के लिए नोएडा पुलिस एक नई पहल की है।
रेड लाइट में रुकने पर मिलेगी छांव
नोएडा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत ऐसे चौराहों जहां पर दुपहियां वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है। ट्रैफिक दबाव के कारण उनको भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए चौराहों व रेड लाइट के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की जा रही है।
अन्य जगहों पर भी लगेगा नेट
भीड़भाड़ वाले चौराहों पर होगी व्यवस्था इससे रेड लाईट व यातायात ठहराव के दौरान यातायात पुलिस कर्मी व आमजन सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहे हैं व उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पड़े। यातायात पुलिस द्वारा NSEZ चौराहे के पास इस प्रकार का ग्रीन नेट लगवाया गया है और जल्द ही अन्य महत्वपूर्ण व भीड़भाड़ वाले चौराहों पर इस तरह का ग्रीन नेट लगवाया जायेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022