Greater Noia: ग्रेटर नोएडा की खराब सड़कों की दुरुस्त कराने की मांग को लेकर जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि हाईटेक शहर और उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार नोएडा का दादरी नोएडा रोड, (डी एस सी रोड) के सुरजपुर से दादरी बाईपास ( जीटी रोड) तक के भाग को सरकार की योजना के अनुसार गढ्ढा मुक्त किया जाये। इसके साथ ही डिवाइडर का भी निर्माण कराया जाए।
अधिकारियों की लापरहावी से हो रहे हादसे
ज्ञापन के माध्यम से ओमवीर सिंह आर्य ने बताया कि है कि प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण सरकार की गढ्ढे मुक्त योजना को पलीता लगाया जा रहा है. इन रोड पर भयानक गड्डे के कारण और डिवाइडर के बगेर भयानक घटनाओं से जीवन, समय और धन की बर्बादी हो रही है, जिसे बचाइये। इस रोड की दयनीय स्थिति अस्तित्व को खतरे में डालने वाला गहरी चिंता का कारण बन चुकी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, सेंकड़ों घटनाएं घट चुकी है। पांच-सात मिनट का सफर 40-45 मिनट में पुरा होता है। इस महत्वपूर्ण रोड के बिगड़ने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और दादरी उनके परिवारों को संचार की अत्यधिक कमी का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाह अधिकारी तुरंत कार्यवाही करे।
टूटी सड़क से व्यापार हो रहा प्रभावित
ज्ञापन में आगे लिखा है कि दादरी नोएडा टूटी हुई रोड न केवल देशव्यापी मुद्दा है, बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड, हरियाणा, और दिल्ली के साथ संबंधित है। इसका बिगड़ना स्थानीय उद्योगों, व्यवसायों, और लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। यह रोड दिल्ली-एनसीआर के साथ जुड़ता है और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों के लिए एक मुख्य रास्ता है। इसका बिगड़ना स्थानीय व्यवसायों, उद्योगों, और लोगों को भी अत्यधिक प्रभावित कर रहा है।
इन लोगों ने मिलकर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने में रामशरण नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जी बी नगर, संगठन संरक्षक कृष्ण भाटी एडवोकेट, डाक्टर देव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, अरूण चन्देला एडवोकेट पूर्व सचिव, सुनील राव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव,भंवर सिंह भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, गजराज नागर एडवोकेट पूर्व सचिव, कर्मवीर यादव एडवोकेट, गजेन्द्र खारी एडवोकेट, अजय चौधरी एडवोकेट, मांगेराम भाटी एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट, राजकुमार गौतम एडवोकेट, सतपाल एडवोकेट,अंकुर भाटी एडवोकेट, मनोज नागर एडवोकेट,सागर खारी आर्य, सोमेस एडवोकेट,दिनेश नागर एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, सोभाराम चन्दीला एडवोकेट, बलराज भाटी एडवोकेट संगठन महासचिव,अजीत नागर एडवोकेट संगठन उपाध्यक्ष, रोहतास नागर एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट,मनजीत भाटी एडवोकेट,अनिल विकल एडवोकेट, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट,जिया सिंह एडवोकेट,दिनेश सिंह , उमेश शर्मा, वीर सिंह,कुसुम एडवोकेट, सुरेन्द्र नागर एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठतम सैकड़ो अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024