डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ग्रेटर नोएडा की परियोजनाओं को देखा, कहा-इंडी गठबंधन की निकल चुकी है हवा

Greater Noida: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण सहित तमाम महत्पूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। वहीं, लोगों को सरकार की नीतियों का कितना फायदा मिल रहा है, इसको लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। वहीं, सूरजपुर में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी बोर्ड 12वीं क्लास और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन लाने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए का चेक, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने तीरंदाजी और एथलेटिक फुटबॉल गेम में मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

विपक्ष पर कसा तंज

मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लामबंद होने का दावा करने वाले “इंडी गठबंधन” की हवा निकलनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में टिकट आवंटन मामले में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उठापटक जगजाहिर है। उत्तर प्रदेश में भी दोनों दलों का यही हश्र होना है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं “ठगबंधन” है। विभिन्न राज्यों में चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लडऩे वाले दल एकजुट नहीं हो पाएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी दो बार ऐसा प्रयोग कर चुकी है। “इंडी गठबंधन” का निकाह के पूर्व तलाक होना शुरू हो गया है। यूपी मे बड़े-बड़े अपराधियों पर कार्यवाही हो रही है। अपराधी पहले सत्ता के संरक्षण में होते थे।

योगी सरकार की हर नीति आम जनता तक पहुंचे

डिप्टी सीएम ने कहा कि जनमानस की समस्याओं और निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं। सरकार की मुख्य प्राथमिकता समाज की अंतिम पक्ति में खडे़ अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ना है। हर घर में हर गरीब को छत देने का भी सरकार कार्य कर रही है। सरकार राशन निशुल्क वितरित कर रही है। लाभार्थियों का पूरा राशन मिलना चाहिए। बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य की कोई समस्या न हो। इस उद्देश्य के साथ अपने-अपने दायित्वों का अधिकारीगण निर्वहन करें।

बालिकाओं को कराया अन्नप्राशन

कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम ने 6 माह की बालिकाओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन करवाया। इसे साथ ही प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रीमण आवास योजना की महिला लाभार्थिओं को डमी चाभी वितरण किया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के आर्थिक समृद्धि और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक निवेश निधि सीआईएफ की धनराशि 4 करोड़ 26 लाख 80 हजार सीएलएफ के पदाधिकारियों को चेक सौंपा।

उद्यमियों और निवेशकों के साथ की बैठक

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में उद्यमियों के साथ संवाद किया। उद्यमियों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। केशव प्रसाद मौर्य ने जिला प्रशासन और प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की मंशा और जनभावनाओं के अनुरूप अधिकारी अपना कार्य करें। विकास कार्य में गति प्रदान करें। सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

By Super Admin | October 19, 2023 | 0 Comments

मासूम से छेड़खानी के मामला: आईओ की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है पीड़ित परिवार, DCP ने कहा-आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Noida: मासूम से छेड़खानी के मामले में जांच अधिकारी की कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर डीसीपी से मिलने पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिजनों ने आईओ पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। हालांकि डीसीपी ने मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जांच अधिकारी नहीं कर रहे मदद-पीड़ित परिजन

मासूम से छेड़खानी का मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चार लोग उसके घर में जबरन घुस आए और मासूम से छेड़खानी करने लगे। मासूम के शोर मचाने पर चारों आरोपी मौके से फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे पीड़ित परिवार नाराज है।

'धमकी दे रहे हैं आरोपी'

अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी उनके पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। जांच अधिकारी की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने डीसीपी से अपनी शिकायत की है। हालांकि अब आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को उम्मीद जगी है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, DND के पास डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत

Noida: नोएडा में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात कोतवाली फेज-वन क्षेत्र में डीएनडी के पास डिवाइडर से कार टकरा गई, जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नंबर की हुंडई की एक कार दिल्ली से नोएडा की तरफ आ रही थी। उस कार में एक महिला के साथ ही चार लोग बैठे थे। लोगों के मुताबिक, कार जैसे ही डीएनडी पार करके नोएडा में पहुंची तो फिल्म सिटी के लिए उतरने वाले रास्ते के निकट डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल चारों को कार से बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस घायल और मरने वाले की पहचान करने में जुटी है। वहीं, हादसे के बाद डीएनडी के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी कार के सामने नहीं आया।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, 28 अधिकारियों के विभाग बदले, जानिए किसको मिली अहम जिम्मेदारी!

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। सीईओ के निर्देश पर एसईओ लक्ष्मी वीएस ने 28 अधिकारियों का तबादला कर उन्हें कई विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और सहायक प्रबंधक शामिल हैं।

जानिए कहां किसको मिली जिम्मेदारी

  1. चेतराम (वरिष्ठ प्रबंधक) जोकि  स्वास्थ्य विभाग एवं टेन्डर सेल में कार्यरत हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  2. मनोज कुमार सचान, प्रबंधक (सिविल) जो वर्क सर्किल 6 में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें वर्क सर्किल 6 एवं रोड परिवहन व्यवस्था और Advertisment & Publicity में प्रमारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य दिया गया है।
  3. राकेश बाबू प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल 8 में प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें टेण्डर सेल में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य और वर्क सर्किल 8 में प्रबंधक स्तर का कार्य सौंपा गया है।
  4. रतिक प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-1 में प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें  स्टेडियम में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य और चर्क सर्किल-5 में प्रबंधक स्तर की जिम्मेदारी दी गई है।
  5. अभिषेक सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि तकनीकि विभाग का काम कर रहे हैं, उन्हें वर्क सर्किल-01 और टैन्डर सेल का काम दिया गया है।
  6. नितिश कुमार, प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-3 का काम कर रहे हैं। उन्हें वर्क सर्किल 1 एवं 3 वर्क सर्किल-1 में जिम्मेदारी दी गई है।
  7. बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल 1 एंव स्वास्थय विभाग में प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें वर्क सर्किल-1, जल विभाग की जिम्मेदारी की गई है।
  8. स्वतंत्र वर्मा प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-2, वर्क सर्किल 2 में काम कर रहे हैं, वो अब वर्क सर्किल-2 , 8 और जल विभाग का काम देखेंगे।
  9. प्रशान्त समाधिया प्रबन्धक (सिविल), जो वर्क सर्किल-3, स्वास्थय विभाग वर्क एवं अर्बन सर्विसेज विभाग में काम कर रहे हैं, वो सर्किल 2, स्वास्थ्य विभाग एवं अर्बन सर्विसेज विभाग देखेंगे।
  10. रोहित गुप्ता प्रबन्धक सिविल, जो वर्क सर्किल-3 मे थे। अब वर्क सर्किल 3 एवं स्वास्थ्य विभाग और वर्क सर्किल 3 में Mobile Squad का कार्य देखेंगे।
  11. लव शंकर भारती प्रबंधक (सिविल) को जल विभाग से वर्क सर्किल-4 और जल विभाग भेजा गया है।
  12. संध्या सिंह प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-4 में हैं, वो वर्क सर्किल 4 में Mobile Squad का कार्य और स्वास्थ्य विभाग एवं सीवर विभाग देखेंगी।
  13. कनुप्रिया श्रीवास्तव प्रबंधक (सिविल), जोकि सीवर विभाग में हैं, वो अब वर्क सर्किल 5 एवं उद्यान विभाग देखेंगी।
  14. गरिमा सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-5 में हैं, वो वर्क सर्किल-5 में Mobile Squad का कार्य और जल विभाग एवं उद्यान विभाग देखेंगी।
  15. मिथलेश कुमार प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-6 में हैं, वो अब वर्क सर्किल-6 एवं उद्यान विभाग और सर्किल 6 में Mobile Squad का कार्य देखेंगे।
  16. अभिषेक पाल प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल 1, 7 एवं तकनीकि विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-07 एवं तकनीकि विभाग और वर्क सर्किल 7 में Mobile Squad का कार्य देखेंगे।
  17. दिव्या चौधरी प्रबंधक (सिविल), जोकि स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान विभाग में हैं, अब वर्क सर्किल-7, उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग देखेंगी।
  18. विवेक किशोर सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि सीवर विभाग में हैं, अब वर्क सर्किल-8 में हैं, अब स्वास्थ्य विभाग एवं सीवर विभाग देखेंगे।
  19. सुभांगी तिवारी प्रबंधक (सिविल), जोकि सीवर विभाग में हैं, वो अब वर्क सर्किल-8 एवं सीवर विभाग और वर्क सर्किल 8 में Mobile Squad का कार्य देखेंगी।
  20.  हेमन्त कुमार सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि तकनीकि विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-8, सीवर विभाग एवं तकनीकि विभाग देखेंगे।
  21. प्रभात शंकर, सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि जल विभाग एवं वर्क सर्किल-6 में प्रभारी प्रबंधक स्तर का कार्य में हैं, वो जल विभाग, वर्क सर्किल-6 एवं वर्क सर्किल 7 में GIMS & GBU में प्रबंधक स्तर का कार्य देखेंगे।
  22. पी०पी० मिश्रा, सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि एसेट विभाग, सहायक प्रबंधक, टेक्नीकल वर्क सर्किल 4 में प्रभारी प्रबंधक स्तर का कार्य में हैं, वो एसेट विभाग, सहायक प्रबंधक टेक्नीकल, वर्क सर्किल 4 में प्रभारी प्रबंधक स्तर का कार्य में देखेंगे।
  23. राजीव कुमार सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-2, 6, एवं 8 में हैं, वो वर्क सर्किल 1 एवं 2 में देखेंगे।
  24. गौरव सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-6, उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग देखेंगे।
  25. राम किशन सिंह सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल 5 एवं 6 में हैं, वो वर्क सर्किल 5 व 8 एंव जल विभाग मे देखेंगे।
  26. मनोज कुमार सहायक प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-3, 5 एंव स्वास्थ्य विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल 3 एवं स्वास्थ्य विभाग में होंगे।
  27. हरिन्दर सिंह सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-4.7 एवं सीवर विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-4, 7 एवं सीवर विभाग में होंगे।
  28. कुलदीप शर्मा सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-8 एवं जल विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-8 एवं जल विभाग में होंगे।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

नोएडा में यातायात पर दिखी सख्ती, 28 वाहन टो हुए तो 24 हुए सीज

बीते दिन नोएडा में यातायात नियमों को लेकर काफी सख्ती विभाग और पुलिस की तरफ से देखने मिली। नोएडा में नो-पार्किंग पर खड़े वाहनों से लेकर बिना हेलमेट वाहन चला रहे मुसाफिरों के चालान कटे।

दिनांक 22.05.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। ये आभियान गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-18, 125, 62, गौर सिटी/किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक व कस्बा कासना के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया, जिन पर कार्यवाही भी हुई। इस दौरान कुल 28 वाहन टो किये गये, 24 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 14 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। 

ई-चालान से लेकर तीन सवारी ढोने तक पर कार्यवाही

1.बिना हेल्मेट - 4710

2.बिना सीट बेल्ट - 223

3.तीन सवारी - 106

4.मोबाइल फोन का प्रयोग - 48

5.नो-पार्किंग - 863

6.विपरीत दिशा - 603

7.ध्वनि प्रदुषण - 36

8.वायु प्रदुषण - 61

9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 137

10.रेड लाईट उल्लंघन - 284

11.बिना डीएल - 56

12.अन्य - 403

By Super Admin | May 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1