प्यार में मिला धोखा तो 'बल्लू' ने माशूका को उतारा मौत के घाट, कैमरे के सामने बताई पूरी खौफनाक वारदात !

प्यार में अक्सर लोगों को धोखा मिलता है। कुछ लोग उससे उबर कर जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे सरफिरे भी होते हैं जो प्यार के लिए अपने ही पार्टनर की हत्या कर दें। जी हां ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला यूपी के बुलंदशहर में सामने आया है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खीरखानी के कब्रिस्तान में एक महिला का शव पड़ा मिला महिला के गले पर धार दार हथियार से वार के घाव थे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतक महिला की पहचान आसमां के रूप में हुई तो वही पुलिस को पता चला कि आसमां का प्रेम प्रसंग अदनान उर्फ बल्लू नाम के युवक से चल रहा था, उसके द्वारा ही आसमां की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा आसमां के प्रेमी अदनान को जब पुलिस में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अदनान उर्फ बल्लू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी का कहना है कि उसकी प्रेमिका आसमां ने उसको धोखा दिया था, इस लिए उसको मौत के घाट उतार दिया।

आसमां को ऐसे उतारा मौत के घाट
आसमां अपने प्रेमी अदनान उर्फ बल्लू से अक्सर कब्रिस्तान में मिलने आया करती थी। आसमां के पास पहले एक छोटा फोन था जिससे बात ठीक से नहीं हो पाती थी तो अदनान ने उसको एक नया मोबाइल फोन दिलवा दिया था लेकिन जब भी अदनान आसमां को फोन करता था तो उसका फोन बिजी आता था जिससे अदनान को शक हो गया कि आसमां किसी और से भी बात करती है। जिससे गुस्साए अदनान उर्फ बल्लू ने आसमां को मिलने कब्रिस्तान बुलाया और आसमां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

सिरफिरे आशिक का बेखौफ बयान
वहीं जब आसमां के कातिल अदनान उर्फ बल्लू से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि उसने आसमां का कत्ल क्यों किया और क्या कत्ल करने का अफसोस है तो अदनान उर्फ बल्लू ने बेखौफ होकर क्या बोल रहा है, मोहब्बत में धोखा दे दिया और धोखा देने की सजा सिर्फ एक ही है मौत, चाकू से काट डाली गर्दन। ढाई साल की कमाई खाई मेरी पूरी और दूसरे फंस गई। मोहब्बत में धोखा दे दिया बर्दाश्त नहीं हुई अपने को। उसने कहा कि बल्लू फैन हूं मैं संजय दत्त का। खलनायक फिल्म देखकर बना हूं बल्लू बलराम। बिल्लू साडा मर गया उसका एनकाउंटर कर दिया मेरा एनकाउंटर नहीं होगा, मैंने एक मर्डर किया है 10 मर्डर नहीं किये। जब 10 मर्डर करूंगा तो मेरा भी एनकाउंटर हो जाएगा खत्म बात। मोहब्बत या दोस्ती में धोखा देने वालों को मैं मार दूंगा। सजा काटने के बाद पता चलेगा आगे की क्या करना है अच्छा बनना है या बुरा बनना है।

By Super Admin | June 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1