Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कार से पीछा कर महिला पर हमला किया। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि तीन युवक कार से उतरते हैं और महिला की कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर देते हैं।
बीएमडब्लू कार से किया पीछा
जानकारी के मुताबिक, बीटा टू थाना क्षेत्र स्थित आईएफएस विला के सामने कार सवार महिला का बिना नंबर प्लेट वाली बीएमडब्ल्यू कार से पीछा किया गया। बदमाशों ने करीब 2 किलोमीटर तक महिला पीछा किया। इसके बाद ओवरटेक कर महिला की कार पर पत्थर फेंके। ग्रेटर नोएडा में रोडरेज के बाद घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। ये वारदात कैमरे में कैद में हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस के दावों की खुली पोल
इस घटना से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस की रात्रि गश्त औऱ सुरक्षा के दावे हवा-हवाई साबित हुए। क्योंकि जब कार सवार महिला का पीछा कर रहे थे तो कहीं भी पुलिस नहीं दिखी। जबकि कार सवार महिला ने अपनी जान खुद बचाकर भागने में सफल हुई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024