उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक भयानक मामला सामने आया है। जहां पति नें पत्नी पर 30 बार पेचकस से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में संपत्ति विवाद भी शामिल है। आरोपी ललित दलित समाज का है और शराब की लत है।
30 बार पेचकस का वार
आरोपी ललित पेशे से एंबुलेस चालक है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले डेढ महीने से वो घर नहीं आया था। मेरठ के शिव शक्ति नगर में ललित अपनी पत्नी दीपा और बच्चों से मिलने पहुंचा था। लेकिन जब वो पत्नी से मिलने पहुंचा, तो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा, उसकी मंशा क्या है? लेकिन मौका मिलते ही उसने पत्नी दीपा पर वार कर दिया, 30 बार पेचकस का वार करके पत्नी की जान ले ली।
ससुर ने जमीन कर दी थी बहु के नाम
ललित शराब का आदी है। जिसके बाद ललित के पिता ने जमीन बहु दीपा के नाम कर दी थी। दोनों पति-पत्नी में काफी झगड़े होते थे। पुलिस ने बताया कि मेडिकल थाना के गांव कमालपुर के रहने वाले प्रीतम सिहं जाटव ने दस साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। दीपा की मौजूदा उम्र 26 साल बताई जा रही है। दोनों के दो बच्चे अंशुमन और गुन्नू हैं।
मौके पर आरोपी गिरफ्तार
पड़ोसियों की दी गई सूचना के बाद, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के आरोपी पति को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आए दिन ही ललित अपनी पत्नी दीपा से झगड़ा करता रहता था। मृतका के मायके वालों की ओर से भी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024