धमकीबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे,  मां-बेटी की अश्लील फोटो बनाकर की थी वायरल

नोएडा में मां-बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से आरोपी राजीव उर्फ राजवीर सक्सेना उर्फ डैनी उर्फ चन्द्रावल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिटलर पार्क सेक्टर-51, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि मामले में पीड़ित के पति ने सेक्टर-49 थाने में मामला दर्ज कराया था।

क्या थी पीड़ित की शिकायत?
मामले की शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मोहल्ला सराय हकीम थाना मन्ना देवी, अलीगढ़ निवासी राजवीर सक्सेना ने अपनी फेसबुक आईडी पर उसकी पत्नी और बेटी के अश्लील फोटो अपलोड किए हैं। इसके साथ ही आरोपी व्हाट्सएप पर पत्नी और बेटी के फोटो एडिट कर वायरल कर रहा है। साथ ही आरोपी आए दिन व्हाट्सएप पर उसके परिवार को जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता था।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम

आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में नोएडा थाना सेक्टर49 के साइबर हेल्प निरीक्षक महेश राणा, नोएडा थाना सेक्टर49 के कॉन्सटेबल रविंद्र सिंह और रिषभ कुमार गौड शामिल थे। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को आरोपी के पास से मामले में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

By Super Admin | February 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1