Greater Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना और गर्लफ्रेंड काजल को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस की याचिका पर सुनवाई आज कोर्ट में होगी। हालांकि दोनों को कोर्ट नहीं लाया जाएगा। सोमवार को पुलिस की ओर से पेश की याचिका पर बहस के दौरान रवि काना के वकील ने कहा था कि सुंदर भाटी गैंग से रवि की जान को खतरा है। इसके बाद कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेश होने की अर्जी स्वीकार कर लिया था।
रिमांड याचिका पर आज होगी सुनवाई
अधिवक्ता ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पुलिस की ओर से रवि काना और काजल झा की रिमांड लेने के लिए याचिका कोर्ट में पेश की गई थी। सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट को बताया था कि रवि काना, सुंदर भाटी गैंग के निशाने पर है। जेल से कोर्ट तक लाने- ले जाने में उसकी जान को खतरा है। कोर्ट ने दलील स्वीकार करते हुए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के लिए आदेश दिया है।
बता दें कि रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड में 23 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनोंको शुक्रवार को भारत लाया गया और शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था।
इसलिए भाटी गैंग के निशाने पर रवि काना
गौरतलब है कि रवि काना के छोटे भाई हरेंद्र प्रधान की वर्ष 2015 में हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में रवि काना गवाह था। इसके बाद ही रवि काना, सुंदर भाटी गैंग के निशाने पर आ गया था। 2015 में हरेंद्र नागर की हत्या के बाद रवि काना ने अनिल दुजाना गैंग से तार जोड़ लिए थे।
जिस जेल में है रवि उसी में बंद हैं सुंदर भाटी के गुर्गे
रवि काना और काजल झा को लुकसर जेल में रखा गया है। इसी जेल में सुंदर भाटी का भतीजा अनिल भाटी सहित गिरोह से कई गुर्गे बंद हैं। इसे देखते हुए रवि काना ने जेल प्रशासन से जान का खतरा बताया है। पुलिस की ओर से भी जेल प्रशासन को दोनों गुटों को रंजिश के बारे में बताया गया है।
Noida: लुक्सर जेल में कैदी संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक महीने पहले पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में संदीप जेल भेजा गया था। वहीं, मृतक के परिजनों ने जेल के अंदर हत्या करने का आरोप लगाया है। फुलिस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बंद की 2 दिन बाद जमानत मिलने वाली थी।
एक महीने पुलिस ने किया था गिरफ्तार
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि चोटपुर कॉलोनी निवासी बंदी संदीप उर्फ ननकू (24) जिला कारागार में अस्थाई कारागार की खिड़की में अपने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि बंदी संदीप को 2 मार्च को थाना सेक्टर-63 पर दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर जिला कारागार में भेजा गया था।
मृतक के खिलाफ कई मुकदमे थे दर्ज
बंदी के विरुद्ध पहले से 7 केस दर्ज थे। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बंदी ने आखिर आत्महत्या की। पुलिस का कहना है कि जेल में बंद अन्य साथियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जाएगी। बंदी के शव को पोस्मटमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि इसी जेल में स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल भी बंद हैं। इसके साथ सुंदर भाटी गैंग के गुर्गे भी यहीं बंद हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022