पहले होटल बाहर खड़े वाहनों को मारी टक्कर, विरोध करने पर संचालक और मैनेजर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Greater Noida West से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर दबंगों ने ना सिर्फ होटल के बाहर खड़े वाहनों में टक्कर मारी, बल्कि विरोध करने पर संचालक और मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं दबंगों से खौफ से भाग रहे मैनेजर और संचालक को उनके होटल में भी घुसकर पीटा। पिटाई का वीडियो होटल में लगे CCTV में कैद हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला बिसरख थाना क्षेत्र स्थित डायमंड प्लाजा का है। जहां एक कार अचानक तेज रफ्तार से आती है और होटल के बाहर खड़े वाहनों पर टक्कर मार देती है। आलम ये है कि बेखौफ दबंगों ने एक दो नहीं, बल्कि कई वाहनों को अपनी कार से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका विरोध करने जब होटल के मैनेजर और स्टाफ ने किया तो दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया।

दबंगों ने होटल में घुसकर की पिटाई

बताया जा रहा जिन वाहनों को दबंगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था, उसमें एक कार होटल संचालक की थी। जब होटल मैनेमेंट को पता चला कि एक कार द्वारा होटल मालिक की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। तो मैनेजमेंट ने इसका विरोध दबंगों के सामने दर्ज करवाया। जिस पर दबंगों ने पहले होटल स्टाफ को धमकाना शुरू किया। फिर कुछ लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया। दबंगों ने जब मैनेजर और स्टाफ पर हमला बोल दिया, तो होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना होटल मालिक को भी दी। होटल मालिक जब बाहर आए तो दबंगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। दबंग यही नहीं रुके होटल के अंदर घुसकर भी दबंगों ने स्टाफ सहित होटल मालिक की पिटाई की।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

होटल मालिक की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1