नोएडा के सेक्टर 21 में शिरोज़ कैफ़े में समाजवादी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता पहुंचे. जहां तेज़ाब पीड़िताओं द्वारा चलाए जा रहे शिरोज़ कैफ़े में सामाजिक चिंतन सभा का आयोजन आम पार्टी व टी पार्टी के रूप में किया गया. सभा का आयोजन अतुल यादव (पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा )ने किया. वहीं सभा की अध्यक्षता दीपक विग (पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ) ने की. इस सभा का संचालन कुवर बिलाल बरनी (पूर्व मीडिया प्रभारी नोएडा महानगर अध्यक्ष ) ने किया ।
"2027 में इस सीट पर पार्टी को दिलानी है विजय"
सभा के दौरान संबोधन करते हुए दीपक विग ने यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2027 की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. टिकट चाहे गुर्जर, यादव, मुस्लिम, बनिया, ब्राह्मण किसी को भी मिले. सेक्टरों में ,ग्रुप हाउसिंग में, झुग्गियों में, गांव में, कच्ची कालोनियों में सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से काम करके सबको जोड़ना है. सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि नोएडा की सभी जाति, सभी धर्म के लोगों को पार्टी से जोड़ना है और 2027 में इस सीट पर पार्टी को विजय दिलानी हैं. साथ ही कहा कि ऐसी चिंतन बैठकें समय-समय पर होती रहेंगी. इसके अलावा सभा को विपिन अग्रवाल , बिलाल बरनी , राजेश अम्बावत , शशि यादव ने भी संबोधित किया.
सभा में मौजूद रहे कार्यकर्ता
सभा में प्रमुख रूप से दीपक विग , अतुल यादव , हसीब सैफ़ी , दिनेश यादव ,बाबूलाल बंसल ,रोहित , कोशिंदर यादव , विपिन अग्रवाल ,बिलाल बरनी ,राजेश अम्बावत ,शशि यादव ,साहिल चौधरी ,विकास भूमिहार आदि मौजूद रहे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024