Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की सुबह एक सोसाइटी की बिल्डिंग मेें लिफ्ट अटक गई।
अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के बी 3 टावर में लिफ्ट अटक गई। जिससे बुजुर्ग सहित चार लोग बीस मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी अलार्म भी नहीं बजा। शोर मचाने पर गार्ड और अन्य लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट खोलकर निकाला।
Greater Noida West: लिफ्ट की अटकने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चेरी काउंटी सोसायटी का है। जहां बी-3 टावर में लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला सहित 4 लोग फंस गये।
इमरजेंसी अलार्म भी खराब
शनिवार की सुबह चेरी काउंटी में लिफ्ट खराब हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित करीब 20 मिनट तक बीच फ्लोर में लिफ्ट में फंसे रहे। आलम ये है कि लिफ्ट में लगी इमरजेंसी अलार्म भी काम नहीं कर रही थी। जिसके चलते लोगों ने आवाज लगानी शुरू की। आवाज सुन मौके पर पहुंचे गार्ड और सोसायटी निवासियों की मदद से लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
Greater Noida west: गौतम बुध नगर की ऊंची बिल्डिंगों में लापरवाही का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी समिति के बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग परेशान हो रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से बुजुर्ग समेत तीन लोग फंस गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अलार्म बजाने पर भी नहीं मिली मदद
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एसकेए ग्रीन आर्च सोसाइटी जीजिया टावर की l15 लिफ्ट 15 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में फंसे एक बुजुर्ग के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि लिफ्ट का अलार्म बजने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। यहां तक लिफ्ट में लगा इंटरकॉम भी काम नहीं कर रहा था। इस पर लिफ्ट में फंसे विजय गोयल ने मोबाइल से सोसाइटी में रहने वाले सुनील तिवारी को फोन कर लिफ्ट में फंसने की जानकारी दी।
मोबाइल से सूचना देने पर मिली मदद
इसके बाद वह मेन गेट पर तैनात गार्ड को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर और लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला। लिफ्ट को पहली मंजिल और भूतल के मध्य खोल कर निकाला गया। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
Greater Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के फंसने का सिलसिला लगातार जारी है। बिल्डर की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई, जिससे उसके अंदर लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इकोविलेज-1 सोसाइटी की बिल्डिंग में अचानक लिफ्ट अटक गई। इस लिफ्ट के अंदर लोगों ने इमरजेंसी अलार्म और इंटरकॉम से फोन करते रहे लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सोसाइटी के लोगों ने मेटेंनेंस टीम को बुलाया और लिफ्ट खुलवाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे।
Greater Noida West: हाई राइज सोसायटी में लिफ्ट हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ला रेजीडेंसिया सोसायटी का है। जहां दो लिफ्ट के एक साथ फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है आधे घंटे तक लिफ्ट सोसायटी में फंसी रही। जिसमें 7 बच्चे समेत 10 लोग लिफ्ट में ही अटक गये।
ऐसे हुआ हादसा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजीडेंसिया सोसायटी के टॉवर नंबर-15 में फिर से लिफ्ट की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है दोनों लिफ्ट में लगे एआरडी यानि की ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस में अचानक खराबी के चलते लिफ्ट फ्री फॉल होने लगी। अचानक झटके के साथ ऊपर जा रही लिफ्ट पांचवें मंजिले से दूसरे और तीसरे मंजिल के बीच आकर अटक गई।
मेंटिनेंस से नहीं मिली मदद
पीड़ित पंकज ने बताया कि वो अपने बच्चों को स्कूल से लेकर अपने फ्लैट पर जा रहे थे। उन्होंने टॉवर नंबर-15 में लगी लिफ्ट को लेकर जब फ्लैट की ओर जाने लगे तो पांचवें मंजिल के बाद लिफ्ट अचानक झटके के साथ नीचे की ओर जाने लगी। बताया जा रहा है लिफ्ट दूसरे और तीसरें मंजिल पर जाकर फंसी। बताया जा रहा है लिफ्ट में लगे बटन नहीं काम कर रहे थे तो पीड़ित ने मेंटिनेंस ग्रुप पर मैसेज डाला जिसका कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद पीड़ित ने सोसायटी में किसी परिचित को फोन किया। तब जाकर मेंटिनेंस के कर्मचारियों को बुलाया गया और लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की बिल्डिंगों में लगी लिफ्ट लोगों के लिए लगातार आफत साबित हो रही हैं। अब गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू में देर रात बुजुर्ग महिला और पुरुष लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे लोग बचाने की गुहार लगाते रहे। कई बार सुरक्षा अलार्म बजाया गया, लेकिन मदद में नहीं मिली। बाद में सोसाइटी के लोगों ने गार्ड के साथ मिलकर बाहर निकाला।
सीढ़ी के सहारे दोनों को बाहर निकाला गया
मिली जानकारी के अनुसार गौर सिटी दो के 12th एवेन्यू में रविवार देर रात एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष लिफ्ट में नीचे से ऊपर जाने के लिए सवार हुए थे। तभी अचानक झटका लगने के कारण लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में अटक गई। लिफ्ट में दोनों करीब 10 मिनट तक फंसे रहे। कुछ समय बाद निवासियों ने सुरक्षा गार्ड की मदद लेकर दोनों लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट अटकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लिफ्ट में फंसकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं। अब बिसरख थाना स्थित ग्रीन आर्च सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से एक बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चे की चीख पुकार से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद मेंटनेंस विभाग ने लिफ्ट खोलकर बच्चे को निकाला।
बच्चे की चीख से सोसाइटी में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, ग्रीन आर्च सोसाइटी के G टावर में शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे एक परिवार बच्च के साथ लिफ्ट से अपने फ्लैट पर जा रहा था। तभी 22वें फ्लोर पर लिफ्ट अटक गई। जिससे लिफ्ट में फंसे बच्चा जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा। बताया जा रहा है कि मालफंक्शन की वजह से लिफ्ट अटक गई थी। हालांकि बाद में किसी तरह बच्चे और परिवार को बाहर निकाला।
कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं
बता दें कि ग्रीन आर्च सोसाइटी के लोगों का कहना है कि F और G टावर में लिफ्ट अटकने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसकी शिकायत सोसाइटी के लोगों ने कई बार मेंटेनेंस टीम से की। लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस के तरफ से इसको लगातार अनसुना किया जा रहा है। शायद बिल्डर और मेंटेनेंस एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। सरकार ने तो लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया है, लेकिन बिल्डर पर इसकी रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ रहा है।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में फ्लैटों तक पहुंचने के लिए लगीं लिफ्टें आफत साबित हो रही हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने से लोग फंस कर परेशान होते रहते हैं। इतनी बड़ी समस्या से सोसाइटी के लोग झेल रहे हैं लेकिन आज तक इसका कोई हल निकल सका है। सरकार और प्राधिकरण लिफ्ट हादसों के लेकर मौन है। जबकि लिफ्ट ऐक्ट कानून भी लागू हो चुका है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार बड़ा हादसा होने से टल गया। एक सोसाइटी की लिफ्ट में बच्ची और महिलाएं फंस गईं।
गौर सिटी की लिफ्ट हुई खराब
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के 14th एवेन्यू की कुछ बच्चियां और महिलाएं सोमवार की सुबह लिफ्ट से उतर रही थीं। बच्चियां स्कूल जाने के लिए तो महिलाएं अपने काम पर जाने के लिए अपने-अपने फ्लैट से नीचे उतरने के लिए लिफ्ट पर सवार हुईं थी। तभी अचानक लिफ्ट अटक गई और महिलाएं-बच्चियां फंस गई। काफी शोर शराबे के बाद आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत करके बच्चियों और महिलाओं को लिफ्ट से बहार निकाला। इस करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहने से महिलाएं और बच्चियों की हालत खराब हो गई।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईफाई सोसाइटियों की ऊंची बिल्डिंगों की लिफ्ट अटकने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यह हालत तब है जब लिफ्ट एक्ट लागू हो गया है। अब ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में आया है।
गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी 20 फ्लोर पर लिफ्ट अटक गई। जिसकी वजह से लिफ्ट में एक महिला और बच्चे समेत 4 लोग फंस गए। लिफ्ट में फंसे लोगों की शोर सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा। गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरावाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोग ने आरोप लगाया कि मेंटनेंस वसूलने के बाद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह लिफ्ट अटकने से बड़ा हादसा हो सकता है।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग फंसते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्जॉन 4 में स्थित ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट खराब होने से बच्ची काफी देर तक फंसी रही।
जानकारी के मुताबिक, मगलवार की सुबह बच्ची लिफ्ट से अपने फ्लैट से नीचे उतर रही थी। तभी अचानक लिफ्ट बीच में रुक गई। जिससे बच्ची लिफ्ट में करीब 35 मिनट तक फंसी रही। बच्ची की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट खोलकर बच्ची को निकाला है। लिफ्ट ऑपरेटर सोनू कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे टावर 20 की लिफ्ट की लाइट की एमसीबी सही करने गया था. तभी अचानक टावर 5 की लिफ्ट खराब हो गई। तभी मेंटनेस के सुनील का फोन आया कि टावर 5 की बड़ी लिफ्ट में बच्ची फंसी है। तभी मौके पर पहुंचकर 8.40 बजे बच्ची को लिफ्ट से निकाला। इस दौरान बच्ची करीब 35 मिनट तक फंसी रही।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022