रक्षा अडेला सोसायटी में अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक बच्ची और बुजुर्ग फंसे रहे


Greater Noida: लिफ्ट हादसे दिनोंदिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। आए दिन हाईर राइज बिल्डिंग की लिफ्टें अटक रही हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही। जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और छह वर्षीय एक बच्ची फंस गई और चीखती चिल्लाती रहीं।

लाइट कटने से अटकी लिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, अचानक लाइट जाने की वजह से रक्षा अडेला सोसायटी की बंदलिफ्ट हो गई थी। पावर बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वृद्ध और बच्ची करीब 20 मिनट तक अंधेरे में लिफ्ट में फंसे रहे। जिससे बच्ची डर गई है। वहीं, सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पावर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से कई बार परेशानी होती है। कई बार कहने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए अब लिफ्ट में जाने से डर लगने लगा है।

ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रहे लिफ्ट हादसे
बता दें कि में लगातार लिफ्ट रुकने और गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके पहले एक लिफ्ट खराब होकर टॉप फ्लोर का छत तोड़ दिया था। इसके अलावा और भी कई लिफ्ट हादसे हाल ही में हुए हैं।

By Super Admin | May 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1