टोपी गिरोह पर चला पुलिस का हंटर, एक झटके में पहुंचाया ऐसे सलाखों के पीछे, जानें सबकुछ एक क्लिक में

नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान डकैती डालने वाले गिरोह से मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बंद मकानों में डकैती की वारदातों को बदमाश अंजाम देते थे . वहीं पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस ने गोलू उर्फ दिलशाद और आमिर नाम के घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जबकि 6 बदमाश मौके से फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को दे चुके अंजाम
वहीं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे व 39 हजार रुपए रुपये, दो तोला सोना व घटना में प्रयुक्त टैक्सी कार और एक बाइक बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलेशरा के एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. वहीं शातिर बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातें कर चुके हैं. बता दें कि शातिर चोर टोपी लगाकर घूमते हैं फिर एक साथ रेकी कर लूट और चोरी की वारदात करके रफूचक्कर हो जाते थे.

6 फरार आरोपी भी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग के सभी लोग अपना चेहरा छुपाने के लिए टोपी का इस्तेमाल करते है, ताकि कोई इन्हें आसानी से पहचान ना पाए. इसके साथ ही ये घटना को अंजाम देकर अपनी चप्पल या जूते रास्ते में ही फेंककर फरार हो जाते थे. जिससे कि तेज भाग सकें. ये लोग रेकी करने के लिए रेहड़ी का इस्तेमाल करते थे. फेरी लगाने के दौरान यह घर को चिन्हित कर लेते थे और उसके बाद रात में डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. डीसीपी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और इस घटना का खुलासा करने के लिए 5 टीमों का गठन किया. टीमें दिन रात इस मामले में जांच कर रही थी. साथ ही 50 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. तब जाकर यह बदमाश सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आए. फिलहाल इनके अन्य 6 और साथी फरार है. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

By Super Admin | September 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1