पीएसी इंस्पेक्टर के कई महिलाओं से थे संबंध, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर मार डाला


Lucknow: लखनऊ में पीएसी इंस्पेक्टर एके सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी और साले ने ही मिलकर की थी। पुलिस ने साले देवेंद्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा कर दियाहै। बता दें कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। पत्नी ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके साथ ही आरोप लगाया था कि उसके पति के कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है।


बहन को परेशान देख भाई ने बनाई हत्या की योजना


कृष्णा नगर पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर सतीश के कई महिलाओं से संबंध थे। इन रिश्तों के चलते पत्नी भावना सिंह से लगातार झगड़ा होता था। बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का बनाया प्लान था। बहन भावना भी पूरी साजिश में शामिल थी। घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था। Gps ट्रैकर लगाकर अपने ही मोबाइल से कनेक्ट किया था। आरोपी देवेंद्र अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन ट्रैक कर रहा था। इंस्पेक्टर को परिवार के अन्य लोगो से अलग कर अकेले लाने का प्लान भावना सिंह ने ही रचा था।


साला साइकिल से आया और हत्या कर हो गया फरार


पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी देवेंद्र सिंह ने साइकिल खरीदी और हुडी टीशर्ट पहनकर घटना को अंजाम देकर हो फरार गया था। रास्ते में साइकिल छोड़ी कपड़े भी फेंक दिए थे। सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और घर पर मौजूद भांजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी आर्डर करवा रहा था। ताकि लोकेशन घटनास्थल पर न मिले। इंस्पेक्टर की हत्या के खुलासा में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। 10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी खंगाले ले गए तब आरोपी पकड़ में आया।

By Super Admin | November 20, 2023 | 0 Comments

ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या

Noida: थाना इकोटेक-3 पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में की थी।

12 जनवरी को झाड़ियों में मिला था शव


कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को थाना इकोटेक-3 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक शव ककराला पुस्ता से नीचे ग्रीन बेल्ट में खड़ी झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी में एक पैन कार्ड मिला, जिसमें विपिन नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विपिन हैलोनिक्स कम्पनी फेस-2 में काम करता था। विपिन कुमार (25) मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला था। इसके बाद घटना के सफल अनावरण के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था।

आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगी थीं


इसी बीच लोकल इन्टेलीजेन्स की सहायता से रविवार को थाना इकोटेक-3 पुलिसने घटना का सफल अनावरण करते हुए कुलेसरा पुस्ता से जोनी और श्यामवीर बंजारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक मृतक मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुए हैं।


चचेरी बहन से अवैध संबंध का था शक


पुलिस के मुताबिक, आरोपी जोनी की पत्नी विपिन कुमार की चचेरी बहन है। जोनी को शक था कि उसकी पत्नी और विपिन के बीच नाजायज सम्बन्ध है। जोनी अपनी पत्नी के साथ ग्राम नंगला चरणदास, थाना फेस-2 में किराये पर कमरा लेकर रहता था। विपिन कुमार भी यहीं पर किराये पर कमरा लेकर रहता था।

शराब पिलाने के बाद रस्सी से घोटा गला


जोनी ने अपने दोस्त श्यामवीर को पत्नी और विपिन के नाजायज संबंध के इस बारे में बताया और हत्या की योजना बनाई। जोनी ने श्यामवीर से कहा कि हत्या के बाद विपिन के पास जो भी पैसा मिलेगा वह आपस मे बांट लेंगे। योजना के तहत 10 जनवरी को जोनी व श्यामवीर ने विपिन को ककराला पुस्ता पर ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद झाड़ियों में ले जाकर विपिन का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद विपिन का मोबाइल फोन श्यामवीर ने अपने पास रख लिया। इसके अलावा मृतक विपिन के खाते से 8475 रुपये निकाल लिये। जिनमे से जोनी ने 4200 रुपये अभियुक्त श्यामवीर को दे दिये थे।

By Super Admin | January 16, 2024 | 0 Comments

अवैध संबंध के शक में पूरा परिवार तबाह, पत्नी को दर्दनाक मौत देने वाला हैवान पति

Noida: बदायूं जिले के रहने वाले देव पाल ने 14 साल पहले पूजा से शादी की थी। शादी के बाद कई साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। दोनों के तीन बच्चे हैं। नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बीते कुछ सालों में दोनों के रिश्तों के बीच शक ने अपना डेरा डाल लिया था। छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई के बाद से पूजा और देव पाल अलग-अलग रहने लगे थे।

शक में पति बना हत्यारा

कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बीते दो मार्च को चोटपुर कॉलोनी में अवैध संबंध के संदेह में पति देव पाल ने अपनी पत्नी पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद तीन मार्च को महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर की पूजा का विवाह बदायूं के ही देव पाल से करीब 14 वर्ष पूर्व हुआ था।

दो मार्च को पत्नी से मिलने आया था देवपाल

घटना दो मार्च की है, जब देवपाल अपनी पत्नी से मिलने अपने मकान पर पहुंचा। जब देवपाल चोटपुर कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा तो उसके घर में रहने वाले किराएदार ने मकान का दरवाजा खोला। पुलिस की जांच में पता चला कि पत्नी के पास कुछ देर रहने के बाद देवपाल वापस चला गया। पूजा सेक्टर-69 में एक कंपनी में काम करती थी। महिला की हत्या के बारे में तब पता चला, जब पूजा के साथ काम करने वाली महिलाएं उसके घर पहुंचीं, तो वो बेड़ पर पड़ी मिली। दोनों के तीन बच्चे हैं। दो लड़की और एक लड़का है। 

By Super Admin | March 05, 2024 | 0 Comments

दोस्त के कातिल को पुलिस ने किया मुठभेड़ में लंगड़ा, पत्नी संग अवैध सम्बंध को लेकर किया था कत्ल, बरामद हुई ये अनोखी चीज़ !

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मी रोड के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर बदमाश का इलाज जारी है.

पत्नी से अवैध संबंध के शक में की दोस्त की हत्या
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश दोस्त की गला रेतकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था. वहीं बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. बता दें कि बदमाश ने देर रात ही अपने साथी की गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या की थी. वहीं मृतक का शव गुरुवार सुबह 130 मीटर रोड से बरामद किया था.

By Super Admin | September 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1