ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सीईओ रविकुमार एनजी ने बड़ा फेरबदल किया है। सीईओ ने प्राधिकरण में तैनात पांच IAS अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बदलाव से ग्रेटर नोएडा में रह रहे लोगों को फायदा होगा।
इन अफसरों को ये मिली जिम्मेदारी
एसीईओ प्रेरणा सिंह को शहरी सेवा, परियोजना विभाग के वर्क सर्किल 4 और 7, सिस्टम, बिजली, रोड और परिवहन विभागों का प्रभार दिया गया है। प्राधिकरण की (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) ओएसडी IAS सौम्य श्रीवास्तव को मिला भूमि, किसान, आबादी, विधि, बिल्डर मार्केटिंग और उद्योग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, एसीईओ (स्पेशल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) IAS आशुतोष कुमार द्विवेदी को कमर्शियल, आवासीय, विशेष परियोजना, नाइट सफारी, हेलीपोर्ट परियोजना विभाग, वर्क सर्किल 5, 6, 8, ग्राम विकास, गंगाजल, सीवर और डेन विभागों की जिम्मादारी मिली है। इसी तरह IAS एसईओ सुनील कुमार सिंह को परियोजना संस्थागत एसेट और वित्त, विभाग के वर्क सर्कल 1, 2, 3 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट का प्रभारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
समस्याओं के समाधान की जगी उम्मीद
पांच IAS अधिकारियों को अल-अलग विभागों के बंटवारे से शहर में समुचित विकास के साथ प्रशासनिक कार्यों में सुधार की संभावना जताई जा रही है। अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यों में आ रही दिक्कतों और आमजन की समस्याओं को भी तत्काल समाधान करने में सहायता मिलेगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022