टूटी सड़कें देख हुआ CEO का पारा हाई, लगाई ऐसी फटकार, छूट गए कर्मचारियों के पसीने, दिए ये निर्देश

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शहर का भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान सीईओ डॉ. लोकेश एम ने नोएडा के विभिन्न मुख्य मार्गों यथा- एक्सप्रेस-वे, हाजीपुर मार्ग, सेक्टर-44, 96, 100, डी.एस.सी. मार्ग, ग्राम सोरखा, सदपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. सबसे पहले एक्सप्रेस-वे का भ्रमण के दौरान महामाया फ्लाईओवर के नीचे उत्पन्न गड्‌ढों को भरवाने और 100 मी० दूरी में मैस्टिक फ्लोरिंग कराने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद एक्सप्रेस-वे के समानान्तर सेक्टर-44 व 96 के मध्य मार्ग का निरीक्षण किया गया. जो कि क्षतिग्रस्त स्थिति में पाया गया, जिसकी रिसर्फेसिंग कराये का निर्देश दिया.

सेक्टर-45 से 104 तिराहे तक एन.आर.आई. रोड का निरीक्षण
इसके बाद सेक्टर-45 से 104 तिराहे तक एन.आर.आई. रोड का निरीक्षण किया गया. जहां रास्ते पर उगी हुई घास, झाड़ियों की समुचित सफाई, क्षतिग्रस्त नालियां की मरम्मत एवं नालियों पर स्लैब रखने, के.सी. ड्रेन में जमी हुई मिट्टी की सफाई कराने, धंसी हुई टाईलों को ठीक करते हुए रोड को समुचित अवस्था में अनुरक्षित करने हेतु सिविल एवं उद्यान विभाग को निर्देशित दिया गया. इस काम को एक सप्ताह में पूर्ण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. वहीं ग्राम सदरपुर का भ्रमण किया. जहां बारातघर के पास बिजली के पोल पड़े मिले. जिन्हें तत्काल हटवाने के लिए विद्युत और यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया. इसके अलावा यहां पर ड्रेन में अत्यधिक मात्रा में स्लज पायी गई. जिसकी सफाई हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया.

साफ-सफाई को लेकर जनस्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग को दिए निर्देश
सेक्टर-45 व 99 के मध्य मार्ग पर प्रतीक सोसाईटी के सामने रास्ते पर समुचित अनुरक्षण नहीं मिला. वहीं रास्ते में उगी हुई घास, झाड़ियों की समुचित सफाई, क्षतिग्रस्त नालियां की मरम्मत एवं नालियों पर स्लैब रखने, के.सी. ड्रेन में जमी हुई मिट्टी की सफाई कराने, धंसी हुई टाईलों को ठीक करते हुए फुटपाथ को पैदल यात्रियों के चलने योग्य बनाते हुए रोड को समुचित अवस्था में अनुरक्षित करने हेतु सिविल, जनस्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया. इस काम को आगामी सोमवार तक पूर्ण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. वहीं ग्राम हाजीपुर से भंगेल एलिवेटेड रोड तक के मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में गड्ढे मिले. जिनको तत्काल भरवाने हेतु निर्देशित किया गया. जिसके सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मार्ग पर रिसर्फेसिंग कार्य पूर्व से प्रस्तावित हैं. जो बरसात के बाद कराया जाना है.

एक हफ्ते में काम पूरा ना होने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
सम्पूर्ण भ्रमण के दौरान पाया गया कि बरसात के कारण विभिन्न मार्गों और फुटपाथ, साईड पटरी आदि पर घास इत्यादि उग गयी हैं. जिसके कारण मार्गों के सौन्दर्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही जनमानस, उक्त फुटपाथों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. जिसको लेकर एक सप्ताह में सभी मार्गों पर उगे घास, जंगली झाड़ियों की सफाई कराने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया. एक सप्ताह में उक्त कार्य सम्पादित नहीं किये जाने में विफल होने पर सम्बन्धित एजेन्सी/संविदाकारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही प्रदूषण के दृष्टिगत आगामी दिनों में एन.जी.टी. द्वारा ग्रैप लागू किया जाना है. इसलिए ग्रैप लागू होने से पहले सभी काम पूरे कर लिये जायें. जिससे क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण जनमानस को असुविधा का सामना न करना पड़े.

By Super Admin | September 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1